डीएम, एसपी के कुशल निर्देशन में सकुशल समाप्त हुई कांवड़ यात्रा

-अधिकारीगण मंदिर में व्यवस्था की लगातार करते रहे निगरानी
-सकुशल कांवड़ यात्रा समाप्त होने पर सभी को दी बधाई
-
हजारों शिवभक्तों में भदेश्वरनाथ मंदिर में किया जलाभिषेक
बस्ती। सावन मास के तेरस को बाबा भदेश्वरनाथ मंदिर में कांवड़ियों द्वारा जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना करने का तांता लगा रहा। कांवड़ियों ने सरयू नदी से पवित्र जल लेकर बाबा भदेश्वरनाथ मंदिर तक यात्रा की और 14 जुलाई की आधी रात से शिवलिंग का जलाभिषेक करना प्रारंभ किया था जो 15 जुलाई तक चलता रहा।
जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी तथा सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति इस अवसर पर मौजूद रहे तथा भोर तक उपस्थित रहकर व्यवस्थाओं को संभालते रहे।
कांवड़ यात्रा के दौरान डीएम व एसपी द्वारा सभी व्यवस्थाओं की निगरानी की जाती रही जिसका परिणाम यह रहा कि शांतिपूर्ण एवं सकुशल कांवड़ यात्रा सम्पन्न हुआ। विभिन्न स्थानों/चौराहों पर पुलिस व्यवस्था पूरी सजगता व सतर्कता से मौजूद रही। भारी भीड़ को देखते हुए रूट डायवर्जन भी किया गया था।  हजारों की संख्या में कावंड़ियों द्वारा सरयू नदी से पवित्र जल लाकर बाबा भदेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया गया।
अधिकारियों ने सकुशल कांवड़ यात्रा समाप्त होने पर ड्यूटी पर तैनात सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, पत्रकार बंधुओं तथा व्यवस्था में लगे अन्य लोगों को बधाई दिया है।

और नया पुराने