➤ डीएम व एसपी ने सम्पूर्ण मंदिर परिसर का किया निरीक्षण, दिये निर्देश
➤ 14 की आधी रात से 15 जुलाई को दोपहर तक कांवडियों द्वारा श्री भदेश्वर नाथ मंदिर में चढ़ाया जाएगा जल
➤ 12 जुलाई की शाम से राष्ट्रीय राजमार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद रहेंगे
➤ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले सभी सीएचसी/ पीएचसी 24 घंटे खुले रहेंगे
जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने सम्पूर्ण मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। कावरियों के मंदिर में प्रवेश एवं निकास के मार्ग का निरीक्षण किया। इस बार शिवलिंग के पहले बैरिकेडिंग लगायी गयी है, कावड़िये इस पर जल चढाते हुए बायी तरफ से बाहर निकलेंगे तथा नवनिर्मित मार्ग पकड़कर डारीडीहा रोड पर आ जायेगे। इस व्यवस्था से मंदिर के सामने भीड़ नियंत्रण में सुविधा होगी। मंदिर तक पहुॅचने वाले अन्य मार्गो पर भी बैरिकेडिंग एवं पुलिस की व्यवस्था की गयी है। दोनों अधिकारियों ने पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होने पार्किंग स्थल एवं आशा होटल के बंगल से यहॉ तक आने वाले मार्ग पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था कराने तथा सड़क की मरम्मत कराने का उन्होने निर्देश दिया। उन्होने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि 13, 14 एवं 15 जुलाई के लिए सफाई कर्मियों की टीम गठित कर दें, जो नियमित साफ-सफाई करें। सड़क के किनारे नाली के बाद दुकानदार अपनी दुकान लगायेंगे। उल्लेखनीय है कि 14 की आधी रात से 15 जुलाई को दोपहर तक कांवडियों द्वारा श्री भदेश्वर नाथ मंदिर में जल चढ़ाया जाएगा। इस दौरान लाखों श्रद्धालु अयोध्या में सरयू नदी से जल लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग से अमहट, चेतक तिराहा एवं डारीडीहा होते हुए श्री भदेश्वर नाथ मंदिर पहुंचेंगे। शहर में इस मार्ग की मरम्मत का कार्य पूरा हो गया है। चेतक तिराहा से चार पहिया वाहन जाने की अनुमति नही होगी, दो पहिया वाहन डारीडीहा से पहले पार्किंग में खड़े किए जायेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि 12 जुलाई की शाम से राष्ट्रीय राजमार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद कर दिया जाएगा। केवल एंबुलेन्स एवं शव वाहन जा सकेंगे। घघौआ से राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रत्येक 2 किलोमीटर पर सेक्टर बनाकर पड़ाव स्थल बनाया जा रहा है, जहां कांवड़िये विश्राम कर सकेंगे। यहां पर उनके लिए पेयजल, प्रकाश, शौचालय आदि की व्यवस्था रहेगी तथा स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा उन्हें भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले गांव अपने गांव के सामने तथा पड़ाव स्थल पर सूचनात्मक बैनर और होर्डिंग लगाएंगे। परिवहन विभाग यहां पर स्टाल लगाएगा, जहां सड़क सुरक्षा संबंधी सूचनाएं दर्ज होंगी तथा उनके लिए सशुल्क हेलमेट उपलब्ध होगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे, जहां डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ के साथ दवाएं भी उपलब्ध रहेंगी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले सभी सीएचसी/ पीएचसी 24 घंटे खुले रहेंगे तथा यहां पर कुत्ता काटने एवं सांप काटने पर लगने वाली सुई उपलब्ध रहेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाले लिंक रोड पर पीडब्ल्यूडी के द्वारा बैरिकेडिंग लगायी जायेगी। राष्ट्रीय राजमार्ग के डिवाइडर पर 26 स्थानों पर कट्स है, जिस पर प्राधिकरण द्वारा बैरिकेडिंग की जायेंगी।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम कमलेश चन्द्र, एएसपी दीपेन्द्रनाथ चौधरी, एएमए विकास मिश्रा, सीओ सदर आलोक प्रसाद, टीएसआई कामेश्वर सिंह, आलोक कुमार, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी अवधेश कुमार, पुॅजारी राजेश गिरी उपस्थित रहें।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल