औषधि निरीक्षक अंबेडकरनगर द्वारा तीन संदिग्ध औषधियों के नमूने जांच के लिए भेजे गये,

अम्बेडकर नगर। 27 जुलाई  को थाना जलालपुर पुलिस द्वारा प्राप्त सूचना पर औषधि निरिक्षक अंबेडकर नगर द्वारा कार्यवाही की गई । पुलिस द्वारा अवगत कराया गया की एक व्यक्ति कुछ नशीली दवाइयों के साथ पकड़ा गया है, जो जलालपुर थाने में रखा गया है। जिसके उपरांत थाने पर पहुंचने के बाद औषधि निरीक्षक अंबेडकरनगर द्वारा जांच करने पर पता चला वह दवाइयां नारकोटिक (नशीली) कैटेगरी में नहीं आती हैं, तत्पश्चात उस व्यक्ति से लाइसेंस के बारे में पूछा गया तो उसके द्वारा बताया गया की उसके पास कोई भी लाइसेंस नहीं है, लाइसेंस ना होने के कारण औषधि निरीक्षक ने उसके प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया  ,जो मेसर्स: यूनिवर्सल फार्मेसी के नाम से संचालित हो रही थी । उक्त प्रतिष्ठान में भंडारित एलोपैथिक औषधियों में से तीन संदिग्ध औषधियों का नमूना संग्रहित कर प्रयोगशाला भेज दिया गया है तथा शेष एलोपैथिक औषधियों को सीज कर दिया गया। सीज़ की गई औषधि जिसका मूल्य लगभग ₹128000 है। संग्रहित नमूने का रिजल्ट प्रयोगशाला से प्राप्त होने के उपरांत औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम-1940 के अन्तर्गत न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जाएगा ।

और नया पुराने