‘ सनातन धर्म और आज का भारत’ विषय पर विचार मंथन

सनातन धर्म चेतना चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में हिन्दू सम्मेलन का आयोजन
हिन्दू बनाम गैर हिन्दू ,आस्तिक बनाम नास्तिक के आधार पर हिन्दू समाज को भाषा, संस्कृति के आधार पर विखण्डित करने का दुष्चक्र रचा जा रहा है, जिससे  हिन्दू जनमानस को सावधान रहना होगा-राजेश मिश्र
समग्र हिन्दू समाज को अनेकता में एकता का परिचय देते हुए विसंगतियों से लड़ना होगा-अखिलेश सिंह
हम सभी को राष्ट्र रक्षा के साथ धर्म रक्षा का संकल्प लेते हुए एकजुट होकर मुखर होना चाहिए-महेश शुक्ल

बस्ती। रविवार को सनातन धर्म चेतना चेरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने विभिन्न सांगठनिक एवं सामाजिक लोगों के साथ प्रेस क्लब सभागार बस्ती में गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ आदि गुरु शंकराचार्य जी एवं मां सरस्वती का पूजन और दीप प्रज्वलित करके हुआ। अतिथियों के स्वागत अभिनंदन के साथ ‘ सनातन धर्म और आज का भारत’ विषय पर विचार मंथन  हुआ।
धर्म रक्षा अभियान के संयोजक राजेश मिश्र ने कहा कि आज सनातन धर्म विभिन्न विसंगतियों से जूझ रहा है जिसमें हिन्दू बनाम गैर हिन्दू ,आस्तिक बनाम नास्तिक के आधार पर हिन्दू समाज को भाषा, संस्कृति के आधार पर विखण्डित करने का दुष्चक्र रचा जा रहा है, जिससे  हिन्दू जनमानस को सावधान रहना होगा। राजेश मिश्र ने कहा कि गुरु का जीवन लोक मंगल के लिए होता है। वर्तमान परिवेश में सामाजिक मर्यादा ,चरित्र और जनमानस में दिशा हीनता बढ़ रही है, जिसे गुरु के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशों से ही सुन्दर और समृद्ध बनाया जा सकता है। विश्व हिन्दू महासंघ के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि गुरु का सामाजिक और राष्ट्रीय महत्व एवं सनातन धर्म और उसके मूल्यों की रक्षा के लिए समग्र हिन्दू समाज को अनेकता में एकता का परिचय देते हुए विसंगतियों से लड़ना होगा। भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने कहा सनातन धर्म में गुरु का स्थान ईश्वर के समक्ष माना गया है। हमारे गुरुओं ने वसुधैव कुटुंबकम् का संदेश दिया आज हम सभी को राष्ट्र रक्षा के साथ धर्म रक्षा का संकल्प लेते हुए एकजुट होकर मुखर होना चाहिए।
ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रवक्ता विशाल पाण्डेय ने कहा कि सनातन धर्म का आधार ही गुरु परम्परा से है , गुरु की महिमा का वर्णन संतकबीर, तुलसी दास जैसे अनेकों कवियों ने किया है। आभार ज्ञापन करते हुए ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नवीन सिंह ने कहा कि आज  भारत योग के बल पर विश्व गुरु बना है , जिसने गुरु परम्परा को गौरवान्वित किया है। गोष्ठी को अनेकों वक्ताओं ने  संबोधित किया।
हिन्दू सम्मेलन में शरद पाण्डेय, देवेन्द्र प्रताप मिश्र, सचिन, देवांशु गुप्ता, भीम यादव, मनीष शर्मा, सीतला प्रसाद गिरि, महेंद्र सिंह, विश्वजीत गिरि, अंकित सिंह, अपूर्व शुक्ल, विजय शंकर शुक्ल, सीतला प्रसाद शुक्ल, संदीप तिवारी, चन्द्रेश पाठक, अमरजीत सिंह, सत्यवान सोनी, प्रमोद पाण्डेय, जय प्रकाश दास, बिन्दू गोपाल , विशाल मिश्रा, दिनेश मिश्र, मधुर नारायण शुक्ल, अभिषेक शुक्ला, अभिनंदन तिवारी, अविनाश सिंह, सौरभ मिश्रा, धर्मेन्द्र पाण्डेय, दिनेश पाण्डेय, अमर सोनी, विशेष शुक्ल, कवीश अबरोल आदि उपस्थित रहे।

और नया पुराने