जिलाधिकारी द्वारा बधें पर बने विभिन्न रेगुलेटर्स का किया गया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी संदीप कुमार ने तहसील धनघटा अन्तर्गत रामपुर, मकदूमपुर एवं मदरहा-बेहराडाड़ी तटबन्ध का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा बधें पर बने विभिन्न रेगुलेटर्स का निरीक्षण किया गया। तुर्कवलिया नायक में बने बांध सुरक्षा स्पर निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये।
तटबन्धों का निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बाढ़ की स्थिति में ग्रामीणों तक राहत सामग्री पहुंचाने के रास्तों की भी जानकारी लेते हुए कहा कि सड़क मार्गो को ऊंचा किया जाना अति आवश्यक है।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव, तहसीलदार धनघटा योगेन्द्र पाण्डेय, अधिशाषी अभियन्ता ड्रेनेज खण्ड-02 अजय कुमार, अवर अभियन्ता मो0 आरिफ अंसारी, अर्चना गुप्ता, तेज बहादूर सिंह, राजेश कुमार व मनोज कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल