लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसानों के फसलों की सुरक्षा के लिए संवेदनशील हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना लागू किया जा रहा है। इस योजना के लिए प्रस्तावित बजट 75 करोड़ से बढ़ाकर 350 करोड़ रूपये कर दिया गया है।
इस योजना के तहत किसानों के खेतों के पशुओं/जंगली जानवरों से सुरक्षा हेतु सोलर फेसिंग की योजना है। इस योजना में खेतों के चारों ओर बाड़ लगायी जायेगी जिसमें मात्र 12 बोल्ट का करंट प्रवाहित किया जायेगा। इससे पशुओं को सिर्फ झटका लगेगा उन्हें कोई क्षति नहीं होगा। इसके अलावा हल्के करंट के साथ सायरन की आवाज भी होगी। इस प्रकार छुट्टा या जंगली जानवर जैसे नीलगाय, सुअर, बंदर आदि खेत में खड़ी फसल को क्षति नहीं पहुंचा सकेंगे। इसके लिए सरकार लघु-सीमांत किसानों को प्रति हेक्टेयर लागत 60 फीसदी या 1.43 लाख रुपये का अनुदान भी देगी। कृषि विभाग इस योजना का ड्राफ्ट तैयार कर चुका है। शीघ्र ही इसे कैबिनेट में भेजा जाएगा। वहां से मंजूरी मिलने के बाद इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।
छुट्टा पशुओं द्वारा किसानों की फसलों को काफी हानि पहुंचाया जा रहा है। पूरे प्रदेश में यह समस्या बनी हुई है। समय-समय पर इसके लिए आवाज भी उठायी जाती है। फिर भी समस्या जस की तस बनी हुई है। इस योजना के लागू होने के बाद किसानों की छुट्टा जानवरों से फसलों को होने वाली क्षति से छुटकारा मिल जायेगा।
Tags
उत्तर प्रदेश