सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

बस्ती। भोजपुरी, अवधी भाषा की मिठास, कला, लोक संस्कृति भारत सहित विश्व के अनेक देशों में लोगों की जुबान पर है। हमें अपनी कला, संस्कृति को समृद्ध करना होगा जिससे आने वाली पीढी अपने अतीत के स्वर्णिम अध्याय से जुड़ सके। यह विचार सामाजिक कार्यकर्ता बालकेश चौधरी ने व्यक्त किया। वे विवेकानंद लोक विकास संस्थान द्वारा सोमवार को आयोजित अवधी, भोजपुरी के मंचीय प्रस्तुति में व्यक्त किया। सल्टौआ गोपालपुर विकास खंड के अमरौली सुमाली स्थित सरदार पटेल बाबू राम वर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक कलाकारों के प्रस्तुतियों की धूम रही। माटी में रचे बसे कलाकारो ने पारम्परिक गीतों की ऐसी छटा बिखेरी की श्रोता मंत्र मुग्ध हो गये। लोक गायक विवेक पाण्डेय, प्रतिमा यादव, सोनाली, आरती, मधुलिका गुप्ता, सोनम यादव और साथियों ने भोजपरी एवं  अवधी में सोहर, विवाह गीत, खेती किसानी से जुड़े गीत, कजरी के साथ ही विदेशिया गीतों की भी शानदार प्रस्तुतियां दी। संस्थान सचिव राधेश्याम चौधरी ने अतिथियों, कलाकारो और  श्रोताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि लोक संस्कृति, कला, साहित्य के विकास हेतु सबको मिलकर साझा प्रयास करना होगा। यह हमारे माटी की अमूल्य निधि है जिन्हें भुला दिया जा रहा है। तीन दिवस कार्यशाला के समापन अवसर पर लव कुश तिवारी, नागेन्द्र, राधा देवी, अदम्य, संजय कुमार, बबिता के साथ ही अनेक कला प्रेमी उपस्थित रहे।

और नया पुराने