बस्ती। सर्वधर्म प्रार्थना किसी भी शिविर का महत्वपूर्ण पार्ट होता है यह विचार भारत स्काउट और गाइड नेशनल ट्रेनिग सेंटर तारादेवी शिमला में चल रहे आरओटी कोर्स में लीडर ऑफ द कोर्स एस एस रॉय डिप्टी डायरेक्टर नेशनल ट्रेनिग सेंटर पचमढ़ी ने व्यक्त किया, बताया कि ट्रेंनिग मैनेजमेंट, एडल्ट लीडर ट्रेनिंग, सिक्स एरियाज ऑफ ट्रेंनिग आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, जनपद मण्डल बस्ती से जिला प्रशिक्षण आयुक्त कुलदीप सिंह, एल एस वर्मा, ओंकार सिंह, अशोक देशमुख, तारादेवी ग्रुप के हेमंत कुमार, तपिन्दर सिंह, गुरुचरन सिंह, रामचन्दर, जगतार सिंह, शान्तनु कुर्रे, पवन कुमार, श्री भगवान, भूपेंद्र सिंह दलाल,डॉ राजेन्द्र आदि लोग मौजूद रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल