गंभीर बीमारी से जूझ रहे बुजुर्ग का सहारा बने सदर विधायक अंकुर राज तिवारी

लखनऊ के आईएमएस जैसे महंगे हॉस्पिटल में बुजुर्ग को भर्ती करवाकर खर्च का उठाया पूरा जिम्मा
पीड़ित बुजुर्ग को आर्थिक सहायता के  तौर पर अब तक 8.80 लाख का कर चुके हैं मदद
हेल्पिंग हैंड के नाम से पहचाने जाने वाले सदर विधायक पहले भी कई बेसहारों का बन चुके हैं सहारा

संतकबीरनगर।  ब्रेन हैमरेज और किडनी जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे 68 वर्षीय खलीलाबाद के एक बुजुर्ग का सदर विधायक अंकुर राज तिवारी एक बार फिर से सहारा बने हैं। बुजुर्ग को लखनऊ के आईएमएस हॉस्पिटल जैसे महंगे अस्पताल में भर्ती करवाकर खर्च की पूरी जिम्मेदारी उठाने का कार्य किया है। सदर विधायक ने अब तक अस्पताल को पीड़ित के इलाज के लिए करीब 8.80 लाख का आर्थिक सहयोग किए हैं। अभी हाल ही में विधायक ने दो अन्य लोगों के इलाज में आर्थिक सहयोग कर हेल्पिंग हैंड के नाम से पहचान स्थापित की है। विधायक के इस मानवीय चेहरे की चर्चाएं चहुंओर हो रही है।
आपको बताते चलें कि खलीलाबाद तहसील क्षेत्र के लहुरादेवा चमरसन गांव निवासी 68 वर्षीय रामचेत चौधरी ब्रेन हैमरेज, लीवर और किडनी जैसी गंभीर बीमारी से लंबे अरसे से परेशान थे। सरकारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज जैसे कई अस्पतालों इलाज करा कर पूरी तरह से वह हार चुके थे।
अस्पतालों में इलाज कराने के बाद दयनीय हो चुकी थी परिवार की स्थिति बतौर पवन चौधरी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो चुकी थी और परिवार वालों ने भी उनके जीने की उम्मीद छोड़ दी थी। लेकिन बुजुर्ग पिता के इलाज के लिए आखिरी उम्मीद लेकर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी के घर पहुंचे। जहां पीड़ा और संवेदनाओं को समझते हुए सदर विधायक अंकुर तिवारी ने आर्थिक सहयोग का पूरा आश्वासन दिया।

और नया पुराने