सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का एक सप्ताह में करायें निस्तारण-डीएम

सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 83 शिकायतों में से 14 का मौके पर किया गया निस्तारण
बस्ती। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील बस्ती सदर में सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है, उनका निस्तारण एक सप्ताह के भीतर अवश्य कर दिया जाय। जिलाधिकारी द्वारा जनता की समस्याओं को बहुत ही गम्भीरता के साथ सुनने के उपरान्त विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही उनका निराकरण करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दियें। कुछ प्रकरणों में अधिकारी टीम बनाकर तथा मौके पर जाकर निस्तारित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही निस्तारित आख्या भी उपलब्ध कराये।
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने भी लोगों की शिकायतों को सुना और कहा कि पुलिस विभाग से संबंधित प्रार्थना पत्रों को संबंधित थानों पर निस्तारित करे, जिससे शिकायतकर्ता को अनावश्यक दौड़ना ना पड़ें।
इस अवसर पर सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति तथा उप जिलाधिकारी सदर विनोद कुमार पाण्डेय ने भी लोगों की समस्याओं को सुना।
संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 83 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 14 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसमें मुख्य रूप से राजस्व विभाग की 27, पुलिस के 15, विकास विभाग की 18 तथा अन्य विभागों की 23 शिकायतें प्राप्त हुई हैं।  इस अवसर पर सीएमओ डा. आर.पी. मिश्रा, पीडी राजेश कुमार झा, डीडीओ निर्मल द्विवेदी, उप कृषि निदेशक अनिल कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह, तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

और नया पुराने