श्रावण मास/कावड़ यात्रा के दृष्टिगत कंट्रोल रूम स्थापित

बस्ती। श्रावण मास/कावड़ यात्रा के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जिला पंचायत राज अधिकारी को कंट्रोल रूम स्थापित करने के लिए निर्देशित किया है।
उक्त के क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी ने अपने कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित कराते हुए शिफ्टवार कर्मचारियों की तैनाती कर दिया है। उन्होने बताया है कि स्थापित कंट्रोल रूम में उपस्थित कर्मचारियों के मो0नं0-6393768295, 8354852817 तथा 9161172032 पर सम्पर्क कर कोई भी व्यक्ति कावड़ यात्रा/मेला से संबंधित शिकायत/सुझाव दे सकता है, कावड़ यात्रा/मेला से संबंधित प्राप्त शिकायत/सूचना तैनात कर्मचारी कार्यालय के कनिष्ठ सहायक के मो0नं0-9918502477 पर उपलब्ध करायेंगे।

और नया पुराने