डीएम व एसपी ने शिवभक्त कावड़ियों पर की पुष्प वर्षा

बस्ती सावन माह के तीसरे सोमवार17 जुलाई को जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन तथा पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने शिवभक्त कावड़ियों पर पुष्प वर्षा किया। उन्होंने पुलिस लाइन में शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए हेलीकॉप्टर से उड़ान भरी तथा बस्ती में श्रीभदेश्वरनाथ मंदिर एवं संत कबीर नगर में तामेश्वरनाथ मंदिर में सोमवार के दिन आए हुए कावड़ियों पर पुष्प वर्षा किया। इसके पहले पुलिस लाइन में मंडलायुक्त अखिलेश सिंह तथा आईजी आर.के. भारद्वाज ने पुष्प वर्षा कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा किया। इस अवसर पर एडीएम कमलेश चंद, एएसपी दीपेंद्रनाथ चौधरी, एसडीएम सदर विनोद पांडे एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

और नया पुराने