बस्ती। पूर्व माध्यमिक विद्यालय करमागजा के छात्रों ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर हरियाली को संरक्षित रखने का संकल्प लिया। बता दें विकास खण्ड बस्ती सदर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय करमागजा करिया के सहायक अध्यापक संतोष जायसवाल के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चों ने विद्यालय परिसर एवं पास स्थित बाग में वृक्षारोपण किया। इस दौरान बच्चों में बहुत उत्साह दिखा। छात्र-छात्राओं द्वारा अमरूद, आंवला, सहजन, बेल, नीबू आदि के पौधे लगाये गये।
इस अवसर पर सहायक अध्यापक संतोष जायसवाल ने बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा एवं वातावरण को हरियालीयुक्त बनाने के लिए पौधरोपण किया जाना आवश्यक है। पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो हम सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज यह पौधे लगाए गए हैं कल यह बड़े होंगे और हमारे लिए उपयोगी होंगे।
पौधरोपण में सहयोग करने वालों में अनीता यादव, साधना, लक्ष्मी, कौशल, अमर सिंह यादव, आनंद राव सहित अनेक बच्चे शामिल रहे। इसके अलावा विशेष सहयोग करने वालों में सुल्तान राज, अनिकेत, हिमांशु आदि रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल