बस्ती। सावन मास में पूरा जनमानस शिवमय है। कांवड़ यात्रा में लाखों श्रद्धालु शिवमंदिरों में जाकर जलाभिषेक कर रहे हैं। इसी क्रम में सावन मास के तेरस के दिन कटरा पानी की टंकी के सामने प्राचीन शिवमंदिर पर पूजा-पाठ एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नेहा वर्मा के पति एवं समाजसेवी अंकुर वर्मा ने पहुंचकर भगवान शिव की पूजा अर्चन किया और लोगों के सुख समृद्धि की कामना किया।
उन्होंने लोगों को इस आयोजन के लिए बधाई देते हुए मंदिर का जीर्णोद्धार शीघ्र करवाने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के आयोजक थ्रो-बाल, हैण्डबाल के मण्डल सचिव संतोष कुमार जायसवाल ने बताया कि इस प्राचीन शिवमंदिर में पूजा अर्चना के साथ ही शिवभक्तों की सेवा के लिए विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों शिवभक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस आयोजन में सहयोगी के रूप में रामजी पाण्डेय, दिनेश तिवारी, रामदास, बबलू सिंह, संतोष भट्ट, सी0पी0 श्रीवास्तव, शंकर गुप्ता, मन्टू श्रीवास्तव, श्याम चन्द चौधरी, आकाश कुमार, रिसब, सर्वेश, अभिनव, अतुल, राजेश, रोहित सहित अनेक लोग शामिल रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल