डॉ. सोनी होम्योपैथी द्वारा लगाया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

डीएम व एडीएम ने दीप प्रज्जवलित एवं डा0 हैनीमैन के चित्र पर पुष्पार्पण कर चिकित्सा शिविर का किया शुभारम्भ
शिविर में 500 से अधिक लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
चिकित्सकों ने शिविर में आये लोगों को रोग, इलाज, दवा, स्वास्थ्य, स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

अम्बेडकर नगर।  प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी डॉक्टर सोनी होम्योपैथी द्वारा कलेक्ट्रेट कैम्पस अकबरपुर मे निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिलाधिकारी अविनाश सिंह और अपर जिलाधिकारी डॉ सदानन्द गुप्ता ने डॉ हैनीमैन की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित और पुष्पार्पण करके निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर डॉ. देवेन्द्र कुमार सोनी, डॉ. नरेन्द्र कुमार सोनी , डॉ. डोना इंद्रानी(श्री लंका), डॉ. शुभम् श्रीवास्तव, डॉ. मनीष अग्रहरि, डॉ.पीयूष चन्द्रा, डॉ. मो. सलीम, डॉ.आरती जैसवार की देखरेख में चिकित्सकों ने लगभग 500 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
स्वास्थ्य शिविर में डॉ. देवेन्द्र कुमार सोनी और डॉ नरेन्द्र कुमार सोनी ने सभी मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी। सभी लोगों को स्वच्छता से संबंधित विभिन्न तथ्यों से अवगत कराया। शिविर में आए कई मरीजों ने जोड़ों के दर्द से पीड़ित होना बताया। कुछ मरीज बवासीर से भी पीड़ित पाए गए। धूम्रपान करने वाले कई मरीज टीबी से भी ग्रसित पाए गए। सभी मरीजों को चिकित्सकों ने यथोचित स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सलाह प्रदान की। चिकित्सा सेवा प्रदान करने के बाद मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित की।
चिकित्सकों ने शिविर में आए सभी लोगों को रोग, इलाज, दवा, स्वास्थ्य, स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। चिकित्सकों ने मरीजों को इस बात से अवगत कराया कि होम्योपैथिक दवाइयों का सेवन करने के समय किन-किन पदार्थों का सेवन वर्जित है। उन्होंने मरीजों एवं उनके परिजनों को बदलते मौसम में हो रहे रोगों, निदानों तथा उनसे बचने के उपायों को भी बताया। डॉ सोनी बतातें है कि सेवा निःस्वार्थ भाव से होना चाहिए और आगे भी इसी प्रकार का सेवाभाव जनमानस तक पहुंचाते रहेंगे। इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी,फार्मासिस्ट विकास कुमार वर्मा, काजल पाण्डेय, विपिन मोदनवाल, सुनीता सोनकर मौजूद रहे।
और नया पुराने