जन्म एवं मृत्यु की घटनाओं का शत प्रतिशत पंजीकरण कराया जाए - सीडीओ

सीडीओ की अध्यक्षता में जन्म-मृत्यु विषयक अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक/ प्रशिक्षण

अम्बेडकर नगर । जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार जन्म - मृत्यु विषयक अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक (आई०डी०सी०सी०) प्रशिक्षण/अम्बेडकरनगर में आहूत की गयी। जनगणना एस०आर०एस० जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण प्रणाली पर पावर प्वाइन्ट प्रजेंशटेशन के माध्यम से उप महारिजस्ट्रार द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रस्तुती के दौरान उनके द्वारा जन्म एवं मृत्यु के सभी घटनाओं का शत प्रतिशत पंजीकरण करने का कहा गया। साथ ही सभी सरकारी अस्पताल मृत्यु के मामले मे फार्म नं0 02 के अलावा एम०सी०सी०डी० के फार्म नं 4 को भी भरने का निर्देश दिया गया।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी सरकारी स्वास्थ्य इकाईयों में होने वाले जन्म एवं मृत्यु की घटनाओं का शत प्रतिशत पंजीकरण किये जाने पर बल दिया गया, साथ ही प्राईवेट हास्पिटल, जहाँ जन्म एवं मृत्यु की घटनाये हो रही है उन्हे इन्फार्मेन्ट आई०डी० उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।
अपर जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 01 वर्ष से अधिक के घटनाओं के पंजीकरण के लिए प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट के अनुमोदनोपरान्त ही प्रमाण पत्र जारी किया जाय। जन्म मृत्यु के सभी प्रमाण पत्र CRSOIGI.GOV.IN के माध्यम से ही जारी किये जाते है। उन्होने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण कार्य को गम्भीरतापूर्वक निस्पादित कराना सुनिश्चित करें।
      डा० श्रीकान्त शर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जन्म-मृत्यु की घटनाओं का प्रमाण पत्र 21 दिन के अन्दर निःशुल्क जारी किये जाने का प्रावधान है। जन्म मृत्यु रजिस्ट्रशन अधिनियम 1969 के अन्तर्गत प्रत्येक जन्म एवं मृत्यु का होना अनिवार्य है ।बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डा० सदानन्द गुप्ता,जनगणना कार्य निदेशालय लखनऊ से श्री एम0के0 चौधरी, उप महारजिस्ट्रार एवं श्री दिनेश कुमार यादव सहायक निदेशक, डा० श्रीकान्त शर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० ओम प्रकाश मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला पंचायतराज अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका अकबरपुर, दिनेश कुमार मिश्रा जिला कार्यक्रम अधिकारी, अभिषेक कुमार श्रीवास्तव जन्म मृत्यु डी०पी०ए० सहित संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे ।

और नया पुराने