संत कबीर नगर। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया है कि प्रदेश स्तर पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का संचालित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में उद्यान विभाग द्वारा जनपद के तीनों तहसीलों के अन्तर्गत समस्त नौ विकास खण्डों में कुल 57 ग्राम पंचायतों का चयन वृक्षारोपण हेतु किया गया है। जिसमें कुल 170 स्थलों पर कृषकों की निजी भूमि पर 115000 फलदार पौधों का रोपण कराया जाना है। राजकीय पौधशाला, कोचरी पर फलदार पौधों यथा अमरूद, आंवला, नींबू, बेल, करौंदा, जामुन, सहजन इत्यादि का उत्पादन किया गया है। उक्त पौधों का चयनित कृषकों के मध्य वितरण प्रारम्भ हो चुका है। दिनांक 22 जुलाई, 2023 को कुल 97106 एवं दिनांक 15 अगस्त, 2023 को 17894 पौधों का रोपण उद्यान विभाग द्वारा कराया जायेगा। कृषक बन्धुओं द्वारा पौधे प्राप्त कर लिये गये हैं, अवशेष चयनित कृषकों से अनुरोध हैं कि वे राजकीय पौधशाला, कोचरी, संत कबीर नगर से पौध प्राप्त कर लें, ताकि उक्त तिथियों में वृक्षारोपण लक्ष्यों को पूर्ण किया जा सके।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल