बस्ती। दिनांक 11 जून 2023 को आयोजित अटल आवासीय विद्यालय, बस्ती प्रवेश परीक्षा-2023 के आधार पर प्रवेश परीक्षा हेतु कक्षा 06 में 80 सीटों (40 बालक एवं 40 बालिका) के सापेक्ष कुल 78 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। उक्त जानकारी मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी, प्रवेश परीक्षा अटल आवासीय विद्यालय बस्ती मण्डल राजेश कुमार प्रजापति ने दी है।
उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम जनपद बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर में बालक वर्ग अनारक्षित श्रेणी में अनुक्रमांक 151143, 152018, 152041, 15310, 152035, 15307, 151076, 151103, 152042, 151074, 151123, 152044, 151161, 151049, 151135, 152043, 152051, 151052, 151134, 152052 कुल 20 अभ्यर्थी, अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में अनुक्रमांक 151085, 152036, 151020, 151028, 151050, 151130, 152030, 151031, 151014, 152017, 152056 कुल 11 अभ्यर्थी तथा अनुसूचित श्रेणी में अनुक्रमांक 151171, 151148, 151045, 151002, 152027, 152028, 152033, 152004 कुल 08 अभ्यर्थी सफल घोषित हुये हैं।
इसी प्रकार बालिका वर्ग अनारक्षित श्रेणी में अनुक्रमांक 152069, 152064, 152065, 152047, 152071, 152074, 151042, 152061, 151106, 151071, 151026, 151005, 151040, 151025, 152063, 152070, 152072, 151004, 151162, 152062 कुल 20 अभ्यर्थी, अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में अनुक्रमांक 151069, 151084, 151030, 151075, 151105, 151117, 151021, 151140, 151142, 152001, 151054 कुल 11 अभ्यर्थी एवं अनुसूचित जाति श्रेणी में अनुक्रमांक 151164, 151095, 151126, 151003, 152048, 151068, 151139, 151098 कुल 08 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय में प्रवेश हेतु काउंसलिंग के लिये पृथक से सूचना दी जायेगी। उक्त चयन परिणाम औपबंधिक रूप से जारी किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय में प्रवेश हेतु काउंसलिंग के समय समस्त आवश्यक अभिलेख मूलरूप में प्रधानाचार्य, अटल आवासीय विद्यालय, बस्ती के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल