बस्ती। प्रजापति समाज के परम्परागत स्वरोजगार में रूचि रखने और कुम्हारी कला का कार्य करने वाले कारीगरों को बिजली चालित चाक निःशुल्क दी जायेगी। उक्त जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी पी0एन0सिंह ने बताया कि इससे वह मिट्टी के बर्तन बनाकर जीवनयापन कर सकेगें।
उन्होने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में सभी इच्छुक कारीगर अपना समस्त ब्योरा, जाति प्रमाण पत्र, अधार कार्ड, शैक्षिक योग्यता, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड संख्या अथवा परिवार आईडी संख्या, अनुभव प्रमाण पत्र (तकनीकी/व्यवसायिक), दो फोटो व मोबाईल नम्बर सहित जिला खादी ग्रामोद्योग कार्यालय निकट विकास भवन बस्ती में शीघ्र उपलब्ध करा दें। बताया कि इच्छुक लाभार्थी 25 जुलाई तक आफलाईन अपना आवेदन पत्र कार्यालय में जाम कर सकते है, जिससे परम्परागत कारीगारों का चयन कराके विद्युत चालित चाक उपलब्ध कराया जा सके। पात्र उद्यमियों और कारीगरों का चयन पूर्व में गाठित कमेटी करेंगी।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल