अम्बेडकरनगर। वित्तीय वर्ष 2023-24 में मत्स्य विभाग के
अन्तर्गत संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, निषादराज बोट सब्सिडी
योजना और मत्स्य पालक कल्याण कोष योजनान्तर्गत विभिन्न मात्स्यिकी
परियोजनाओं के लाभ से जनसामान्य को आच्छादित करने के लिए आनलाइन आवेदन
प्राप्त करने हेतु विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in
दिनांक 30.05.2023 से खोला गया है। आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि
दिनांक 15.07.2023 है। निषादराज बोट सब्सिडी योजनान्तर्गत मत्स्य पालकों
एवं मछुआरा समुदाय को जलाशयों, तालाबों, नदियों एवं अन्य जल संसाधनों में
बिना इंजन की नाव (नान मोटोराइज्ड), जाल लाइफ जैकैट एवं आइसबाक्स इत्यादि
उपकरणों हेतु परियोजना लागत की निर्धारित अधिकतम सीमा रू0 0.67 लाख का 40
प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा। इसके साथ नही मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा
योजनान्तर्गत ग्राम समाज के तालाब जो मत्स्य पालन हेतु पट्टे पर आवंटित
किये गये हैं, के लिए भी मात्स्यिकी परियोजनाओं के लाभ से जनसामान्य को
आच्छादित करने के लिए आनलाइन आवेदन प्राप्त करने हेतु विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in
दिनांक 18.06.2023 से खोला गया है। आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि
दिनांक 15.07. 2023 है उपरोक्त योजनान्तर्गत परियोजनाओं का विवरण, इकाई
लागत, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख
व विस्तृत विवरण एवं विज्ञापन विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in
पर देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त जनपदीय कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य,
साबुन वाली गली, अकबरपुर, अम्बेडकरनगर से किसी भी कार्य दिवस में विस्तृत
जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Tags
उत्तर प्रदेश