आरसेटी द्वारा चलाये जा रहे 10 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

 पापड़, पिकल एवं मसाला पाउडर में हुनरमंद बन महिलाए बनेंगी आत्मनिर्भर-क्षेत्रीय प्रबंधक
 क्षेत्रीय प्रबधक आशुतोष रंजन द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को वितरित किया गया सहभागिता प्रमाण पत्र

बस्ती। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बस्ती की तरफ से ग्राम बिहरा ब्लॉक कप्तानगंज में चल रहे 10 दिवसीय पापड़ पिकल एवं मसाला पाउडर प्रशिक्षण का समापन आरसेटी परिसर रामपुर बस्ती मे आज समापन हो गया।  यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 5 जुलाई से चल रहा था।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबधक आरबीओ बस्ती आशुतोष रंजन द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को सहभागिता प्रमाण पत्र वितरित किया गया। आरएम द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार करने के लिए प्रेरित किया एवं उन्होने महिलाओ को मुद्रा लोन के बारे मे विस्तार से बताया। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं ने भी आचार बनाने के विधि के बारे में क्षेत्रीय प्रबधक को विस्तार से बताया।  
क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा संस्थान का निरीक्षण भी किया गया एवम संस्थान में चल रहे ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षुओं से भी बातचीत की। अचार एवम पापड़ के प्रशिक्षणार्थियों का मूल्यांकन गोरखपुर से आये विजय नाथ त्रिपाठी एवं संजय सिंह के द्वारा किया गया। निदेशक  राजीव रंजन  ने सभी प्रशिक्षणार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर लीड बैंक मे अधिकारी आर एन मौर्य तथा आरसेटी के संकाय धीरज राय, अखिलेश स्वरूप मिश्रा एवं सहायक आशीष त्रिपाठी, मंजय सिंह एवं पूनम उपस्थित रही।

और नया पुराने