बस्ती। बस्ती मण्डल के तीनों जनपदो में स्थित 11 राजकीय और 51 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में आठवीं/दसवीं/बारहवी कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद प्रवेश ले सकते है। उक्त जानकारी संयुक्त निदेशक (प्रशि0/शिशिक्षु) पुरूषोत्तम मिश्र ने दी है। उन्होने बताया कि सत्र 2023 का प्रवेश परिणम आ चुका है। अगस्त-2023 में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी अपना प्रवेश परिणाम परिषद बेवसाइटः www.scvtup.in ;k http://www.upvesd.gov.in,/ dte पर जाकर ऑनलाइन देख सकते हैं।
उन्होने बताया कि प्रथम चरण प्रवेश की अन्तिम तिथि 03 अगस्त 2023 दिन गुरुवार (अवकाश सहित) परिषद कार्यालय द्वारा निर्धारित है। आई0टी0आई0 में प्रवेश के लिए क्षेत्रवार आरक्षण की व्यवस्था है। आई0टी0आई0 में इस समय वायरमैन, वेल्डर, स्विंग टेक्नालॉजी, कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोगा्रमिंग असिस्टेंट, फिटर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रानिक मकैनिक, मोटर मकैनिक व्हीकल, ड्राफ्ट्समैन सिविल/मकैनिकल, मकैनिक रेडियो एण्ड टी0वी0, टर्नर, मशीनिष्ठ, स्टेनोग्राफी, फैशन टेक्नालॉजी, बेसिक कॉस्मेटोलॉजी आदि कोर्स संचालित हैं।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल