बजरंग पूनिया व विनेश फोगाट विश्व चौंपियनशिप और एशियाई खेलों के लिए चयन ट्रायल की तैयारी के लिए जाएंगे विदेश

बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट विश्व चौंपियनशिप और एशियाई खेलों के लिए चयन ट्रायल की तैयारी के लिए विदेश जाएंगे। बजरंग 1 जुलाई से 5 अगस्त तक 36 दिनों के लिए किर्गिस्तान के इस्सिक-कुल को अपना बेस बनाएंगे। उनके साथ उनके कोच सुजीत मान, फिजियोथेरेपिस्ट अनुज गुप्ता, स्पारिंग पार्टनर जितेंद्र और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच काजी किरण मुस्तफा हसन भी होंगे। बजरंग की यात्रा के लिए कुल 9 लाख, 27 हजार रुपए मंजूर किए गए हैं।
इसी प्रकार विनेश फोगाट  हंगरी के बुडापेस्ट जाने से पहले 2 से 10 जुलाई तक बिश्केक की यात्रा करेंगी, जहां वह महीने के अंत तक प्रशिक्षण लेंगी। भारतीय खेल प्राधिकरण के अनुसार, विनेश इस दौरान दो अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविरों में हिस्सा लेंगी और उनके साथ उनके कोच सुदेश और फिजियोथेरेपिस्ट अश्विनी पाटिल भी होंगी। एक अन्य पहलवान संगीता फोगाट, विनेश के साथ अपने साथी के रूप में यात्रा करेंगी। उनके दौरे के लिए कुल करीब 8 लाख, 50 हजार रुपये रखे गए हैं। सरकार की टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के तहत गुरुवार को प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। 

और नया पुराने