अंबेडकरनगर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा अंबेडकरनगर द्वारा राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज और बड़ौदा आरसेटी में योग शिविर का आयोजन किया गया। आर-सेटी में संस्थान निदेशक के मार्गदर्शन में ब्यूटी पार्लर प्रबंधन की प्रशिक्षुओ व स्टाफ द्वारा योगाभ्यास किया गया। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक द्वारा सैकड़ों की संख्या में उपस्थित बैंक के अधिकारियों, इंजीनियरिंग कॉलेज के अध्यापक व छात्रों को विभिन्न प्रकार के योग कराया गया। योग से होने वाले फायदे बताए गए और योग को अपने दिनचर्या में शामिल करने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख महेंद्र वर्मा, उप क्षेत्रीय प्रमुख कुंदन कुमार सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक रविकांत शर्मा, मुख्य प्रबंधक विकास श्रीवास्तव, बड़ौदा आरसेटी निदेशक अजय कुमार वर्मा, विभिन्न शाखा प्रबंधक, क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारीगण, इंजीनियरिंग कॉलेज के अध्यापक व छात्र मौजूद रहे।
Tags
उत्तर प्रदेश