जिला कारागार अम्बेडकरनगर में मनाया गया योग सप्ताह

कारागार में निरूद्ध बंदियों को कराया गया योगाभ्यास
योग करने से व्यक्ति निरोग होता है और मन प्रसन्नचित रहता है -अपर जिला जज

अम्बेडकर नगर। अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला कारागार, अम्बेडकरनगर में योग सप्ताह के रूप में मनाया गया तथा 21 जून को को मल्टीपरपज हाल में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें योगा प्रशिक्षक द्वारा अधिकारी / कर्मचारी व कारागार में निरूद्ध बंदियों को योगाभ्यास कराया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कमलेश कुमार मौर्य, अपर जिला जज / सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर भी योगाभ्यास में सम्मिलित हुए तथा उन्होंने प्रसन्नता व्यक्ति करते हुए कहा कि योग करने से व्यक्ति निरोग होता है और मन प्रसन्नचित रहता है। इस मौके पर प्रभारी अधीक्षक / कारापाल  गिरिजा शंकर यादव, उप कारापाल  छोटे लाल सरोज, नन्द किशोर, फार्मासिस्ट अशोक कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ सहायक रघुनाथ प्रसाद के साथ समस्त कर्मचारी व बन्दीगण उपस्थित रहे।

और नया पुराने