प्रयागराज में अंतर्राष्ट्रीय मण्डलीय पुरस्कार समारोह में रोटरी क्लब बस्ती सेन्ट्रल को मिला 4 गोल्डन अवॉर्ड

- रोटरी क्लब बस्ती सेन्ट्रल द्वारा हर क्षेत्र में और अच्छा कार्य किया जायेगा-मुनीरउद्दीन अहमद
- रोटरी के विस्तार के लिए गोल्डन अवार्ड से सम्मानित किए गये सचिव एल0के0 पाण्डेय

बस्ती। रोटरी क्लब बस्ती सेन्ट्रल को 4 गोल्डन अवॉर्ड सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। क्लब अध्यक्ष मुनीरउद्दीन अहमद और सचिव  एल.के. पाण्डेय ने यहां जारी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि  प्रयागराज में आयोजित डिस्ट्रिक्ट 3120 रोटरी अंतर्राष्ट्रीय मंडलीय पुरस्कार समारोह में मण्डल अध्यक्ष रोटेरियन अनिल अग्रवाल के द्वारा रोटरी क्लब बस्ती सेट्रल को उनके कार्यों को देखते हुये सम्मानित किया गया। क्लब अध्यक्ष मुनीरउद्दीन अहमद ने बताया कि रोटरी पब्लिक इमेज वॉटर सैनिटेशन सीनियर सिटीजन के हेल्थ चेकअप, टीवी मरीजों में पौष्टिक आहार का वितरण अन्य सामाजिक कार्यों के लिए रोटरी क्लब बस्ती सेन्ट्रल  को पुरस्कृत किया गया।  
क्लब के सचिव रोटेरियन एल.के. पाण्डेय को रोटरी के विस्तार के लिए रोटरी के गोल्डन अवार्ड से सम्मानित किया गया । क्लब अध्यक्ष रोटेरियन मुनीरउद्दीन अहमद के नेतृत्व में  रोटरी सदस्यों ने वर्षभर सामाजिक स्वास्थ्य शिक्षा अन्य क्षेत्रों में कार्य किया । कार्यक्रम में रोटेरियन मुनीरउद्दीन अहमद, क्लब के ट्रेनर वामिक मिराज, मन्जू पाण्डेय,  हिना आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया।  क्लब अध्यक्ष मुनीरउद्दीन अहमद ने बताया कि रोटरी के नए सत्र केअध्यक्ष रोटेरियन अच्युत अग्रवाल के नेतृत्व में क्लब के द्वारा आवश्यकतानुसार हर क्षेत्र में और अच्छा कार्य किया जाएगा। 

और नया पुराने