सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर को मिले 14 पुरस्कार

सामूहिक प्रयास से क्लब को मिले पुरस्कार, इससे और रचनात्मक कार्य करने की क्षमता में होगी वृद्धि-डा0 वी0के0 वर्मा

बस्ती। रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर को अध्यक्ष डॉ वी के वर्मा के कार्यकाल में हुये सामाजिक कार्यो को लेकर कुल 14 पुरस्कार प्राप्त हुए।  गत दिवस प्रयागराज में आयोजित रोटरी सत्र 2022-23 के पुरस्कार वितरण समारोह में रोटरी मण्डलाध्यक्ष ने यह पुरस्कार क्लब अध्यक्ष डा.वी.के. वर्मा को दिया।  सम्मान की श्रेणी में गोल्ड, सिल्वर , स्वास्थ्य, शिक्षा, यूथ व बेहतर रिपोटिंग सहित 14 पुरस्कार प्राप्त हुये है। क्लब सचिव रो. प्रतिभा गोयल को गोल्ड सेकेट्री का  पुरस्कार प्राप्त हुआ रोटरी के सेवन एरिया फोकस में काम करने के लिए क्लब को सम्मानित किया गया। डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि सबके सामूहिक प्रयास से क्लब को विभिन्न क्षेत्रों में पुरस्कार प्राप्त हुये हैं। इससे और रचनात्मक कार्य करने की क्षमता में निश्चित रूप से वृद्धि होगी। रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर को मिले 14 पुरस्कारों पर चार्टर अध्यक्ष किशन कुमार गोयल,  राजेश्वरी  वर्मा, रो. विनय मौर्या,  राम दयाल चौधरी, डॉ श्याम नरायण चौधरी, अशोक कुमार शुक्ल आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।
और नया पुराने