मुख्यमंत्री ने अंबेडकर नगर में 1212 करोड़ रुपये की लागत वाली 2339 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

➤ प्रधानमंत्री के नौ साल देश के लिए साबित हुए बेमिसाल -योगी आदित्यनाथ
केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को हर गांव गरीब किसान महिला तक पहुंचाया जा रहा है-योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लागये गये स्टालों का किया अवलोकन
मुख्यमंत्री ने  कृषि विभाग के अंतर्गत कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना हेतु लाभार्थी को 4 लाख तथा 12 लाख अनुदान के रूप में ट्रैक्टर व कृषि यंत्र को दिखाया हरी झंडी
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को चाबी व मेधावी छात्राओं को टेबलेट वितरित किया
अंबेडकर नगर। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ का जनपद अंबेडकर नगर भ्रमण का कार्यक्रम राजकीय हवाई पट्टी अकबरपुर अंबेडकर नगर में आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कृषि किसान कल्याण मंत्री भारत सरकार नरेंद्र सिंह तोमर, प्रभारी मंत्री गिरीश चंद यादव, एमएलसी डॉ हरिओम पांडे, जिलाधिकारी तथा अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विभिन्न विभागों महिला कल्याण, समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, पंचायती राज, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, ग्रामोद्योग, जल निगम, भूमि संरक्षण तथा अन्य विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया गया।
मुख्यमंत्री द्वारा कृषि विभाग के अंतर्गत कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना हेतु लाभार्थी को 4 लाख तथा 12 लाख अनुदान के रूप में ट्रैक्टर व कृषि यंत्र को हरी झंडी दिखाया गया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास( ग्रामीण) योजना अंतर्गत आवास पूर्ण कर चुके 03 लाभार्थी (श्रीमती रंगीता, श्रीमती हीरावती, श्रीमती लाल देवी) को चाबी वितरण, मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास पूर्ण कर चुके 03 लाभार्थी (श्रीमती यशमता ,श्रीमती लालमती, श्रीमती पुष्पा देवी) को चाबी वितरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की सर्वाधिक अंक लाने पर 3 मेधावी छात्राओं (अंशिका वर्मा, स्मृती दुबे, अंशिका यादव ) को टेबलेट वितरण, हेल्थ वैलनेस सेंटर के माध्यम से डिजिटल सुविधाओं हेतु सी एच ओ (स्मिता गौतम, सरोजिनी वर्मा, योगेश कुमार) को लैपटॉप वितरण, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत 03 लाभार्थियों (अनिल कुमार, राधेश्याम , रामचंद्र) को गोल्डन कार्ड वितरण,एक जनपद एक उत्पाद योजना अंतर्गत मिस्बाहुज्जालम को डेमो चेक वितरण किया गया।अटल बिहारी वाजपेई पावर लूम विद्युत फ्लैट रेट योजना लागू किए जाने पर बुनकरों (कासिम अंसारी, अयाज अहमद) द्वारा मुख्यमंत्री को माल्यार्पण एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भारत सरकार मंत्री कृषि एवं किसान कल्याण नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा जनपद अंबेडकरनगर में 1,212 करोड़ की 2339 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया। जिलाधिकारी अविनाश सिंह तथा पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री को मोमेंटो के रूप में राधा कृष्ण का मूर्ति सप्रेम भेंट किया।
मुख्यमंत्री ने अंबेडकर नगर में 1212 करोड़ रुपये की लागत वाली 2339 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की योजनाओं को हर गांव गरीब किसान महिला तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत और पांचवी अर्थव्यवस्था के रूप में विकास कर रही है जी -20 का नेतृत्व भारत के लिए गौरव की बात है। 80 करोड़ को फ्री राशन वितरण किया गया। प्रधानमंत्री के 9 साल देश के लिए बेमिसाल साबित हुआ। उन्होंने कहा कि गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाने की छूट हर पात्र को है, लेकिन कानून से खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं दी गई है। केंद्र व प्रदेश की सरकार इन्हीं संकल्पों के साथ विकास के माध्यम से हर एक व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाने का हर संभव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री द्वारा योगा एवं प्राणायाम करने की अपील आम जनमानस से किया गया। इस दौरान संत कबीर नगर सांसद प्रवीण कुमार, एमएलसी डॉ हरिओम पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी तथा अन्य की गरिमामयी उपस्थिति रही।

और नया पुराने