डिलीवरी मैन गिरफ्तार 1.48 लाख रुपये बरामद
(जितेन्द्र पाठक) संतकबीरनगर । विश्वनाथ यादव नामक गैस एजेंसी के डिलिवरी मैन को थाना महुली जनपद संतकबीरनगर पुलिस ने 148610 रु0 नकद के साथ गिरफ्तार कर लिया ।
होम डिलेवरी करने वाले वाहन चालक विश्वनाथ यादव पुत्र रोहित यादव निवासी कोहरगड्डी थाना महुली जनपद संतकबीरनगर ने मुकदमा दर्ज कराया था कि 12 मई को उनसे 1.98 लाख रुपये लूट लिए गए थे। इसके सम्बन्ध में पूछताछ किया गया तो घटना के प्रारम्भ से ही संदिग्ध तथा गोलमोल बाते बताता रहा किन्तु दौरान विवेचना सीसीटीवी फुटेज एवं बैंक खाते से संकलित साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ किया गया तो अपनी गलती स्वीकार करते हुए बताया कि '' मेरे साथ लूट की कोई घटना नही हुयी है । कल मैं आनलाइन विटक्वाइन में इन्ही पैसो में से 50000/- रुपया लगा दिया और हार गया । इसी पर मैने लूट की झूठी कूटरचित घटना बनाकर अपने मालिक और पुलिस को बता दिया कि मेरे साथ लूट की घटना हुयी है । शेष 148000/- रुपया मैने अपने एक परिचित व्यक्ति को दे दिया है जिसे मैं बरामद करा सकता हूँ ।'' चालक विश्वनाथ यादव उपरोक्त की निशानदेही पर शेष 148610/- रुपया नकदी उसके यहाँ से बरामद किया गया है । अभियोग में विवेचना एवं संकलित साक्ष्यों के आधार पर धारा 392 भादवि का लोप करते हुए अभियोग में धारा 406 / 411 भादवि की बढोत्तरी कर विवेचना अन्तर्गत धारा 406 / 411 भादवि बनाम विश्वनाथ यादव पुत्र रोहित यादव निवासी ग्राम कोहर गड्डी थाना महुली जिला संतकबीरनगर में प्रचलित है । अभियुक्त विश्वनाथ यादव पुत्र रोहित यादव निवासी ग्राम कोहर गड्डी थाना महुली जिला संतकबीरनगर को दिनांक 14.05.2022 को अभियुक्त के घर से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर शेष 148610 / - रुपया नकदी समक्ष दो गवाहान बरामद किया गया व 50,000 रुपये जो बैंक के खाते में गया था बैंक से फ्रीज करा दिया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल