नैनो यूरिया किसानों के लिए स्मार्ट कृषि और जलवायु परिवर्तन से मुकाबला करने पर एक स्थाई अच्छा विकल्प
(जितेन्द्र पाठक) संतकबीरनगर। विकासखंड नाथनगर के सभागार में शुक्रवार को इफको संस्था द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया किसान गोष्ठी में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख रामवृक्ष यादव ADCO रवि कुमार श्रीवास्तव, ADO अशोक कुमार वर्मा उपस्थित रहे कार्यक्रम में लगभग 65 से अधिक किसानों द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया।
कृषक गोष्ठी में क्षेत्र अधिकारी अमित पटेल ने बताया कि आज के समय मे किसान भाई रासायनिक उर्वरक काफी मात्रा में प्रयोग करते आ रहे हैं जिससे उनकी लागत में बढ़ोतरी हो रही है और खेती एक घाटे का सौदा होता जा रहा है रासायनिक उर्वरकों पर किसान भाई काफी अपना धन व्यय कर रहे हैं रासायनिक उर्वरक हमारी मृदा को खराब करते हैं उस की उत्पादन क्षमता कम करते हैं तथा जल प्रदूषण वायु प्रदूषण तथा मृदा प्रदूषण होता जा रहा है आज के दिन में किसान भाई रासायनिक उर्वरक में प्राथमिकता पर यूरिया काफी मात्रा में प्रयोग करते हैं 4:2:1 के अनुपात नत्रजन फास्फोरस पोटाश का प्रयोग किए जाने चाहिए जो आज के समय मे किसान भाई हमारे 16:1:1 के अनुपात मे नत्रजन,फास्फोरस, पोटाश, प्रयोग कर रहे है जो कि एक चिंता का विषय है यूरिया अधिक प्रयोग करने से फसल में मुलायम तथा ज्यादा हरा हो जाने के कारण अधिक कीड़े मकोड़ों का प्रकोप हो जाता है तथा हमारी फसल की परिपक्वता की अवधि भी बढ़ जाती है जो कि अगली फसल हम समय से नहीं ले पाते हैं रासायनिक यूरिया लगातार प्रयोग करने से खेत कि उर्वराशक्ति काफी कम होती जा रही है इसलिये किसान भाइयों को कम से कम एक हरी खाद की फसल अवश्य लेना चाहिए जिससे हमारी मृदा स्वास्थ्य रहेगी,उसमें अर्गेनिक पदार्थ अधिक रहेगा तो अधिक रासायनिक उर्वरक पर अधिक आश्रित नहीं रहना पड़ेगा फसल का उत्पादन अच्छा रहेगा l
अब रासायनिक यूरिया के स्थान पर किसान भाई नैनो यूरिया का प्रयोग करे यह उत्पाद नत्रजन की पूर्ति करेगा .
हमारे किसान भाई मे यूरिया अधिक प्रयोग करने से जिससे फसल पर काफी कीड़े मकोड़ों तथा रोगों का विशेष प्रकोप हो जाता है तत्पश्चात किसान भाई कीड़े मकोड़ों तथा रोगों के लिए अनेक प्रकार की रासायनिक कीटनाशकों खरपतवार नासी प्रयोग करते हैं जोकि हमारे उत्पाद को भी जहरीला कर देते हैं l
क्षेत्रीय अधिकारी अमित पटेल ने बताया इफको नैनो यूरिया नैनो तकनीकी आधारित क्रांतिकारी कृषि आदान है नैनो यूरिया किसानों के लिए स्मार्ट कृषि और जलवायु परिवर्तन से मुकाबला करने पर एक स्थाई अच्छा विकल्प है यह उर्वरक के रूप में पौधों को पोषक तत्वों की आवश्यकता को पूरा करता है। नाथनगर ब्लाक के ब्लाक प्रमुख श्री रामवृक्ष यादव ने बताया की नैनो यूरिया एक नत्रजन का अच्छा विकल्प है सभी किसान भाइयों को इसको प्रयोग करना चाहिए तथा इसका लाभ उठाना चाहिए जो उर्वरक विदेशों से मंगाया जाता है उस पर भारी मात्रा में भारत सरकार धन खर्च करती है उसे से निजात मिलेगी.
(जितेन्द्र पाठक) संतकबीरनगर। विकासखंड नाथनगर के सभागार में शुक्रवार को इफको संस्था द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया किसान गोष्ठी में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख रामवृक्ष यादव ADCO रवि कुमार श्रीवास्तव, ADO अशोक कुमार वर्मा उपस्थित रहे कार्यक्रम में लगभग 65 से अधिक किसानों द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया।
कृषक गोष्ठी में क्षेत्र अधिकारी अमित पटेल ने बताया कि आज के समय मे किसान भाई रासायनिक उर्वरक काफी मात्रा में प्रयोग करते आ रहे हैं जिससे उनकी लागत में बढ़ोतरी हो रही है और खेती एक घाटे का सौदा होता जा रहा है रासायनिक उर्वरकों पर किसान भाई काफी अपना धन व्यय कर रहे हैं रासायनिक उर्वरक हमारी मृदा को खराब करते हैं उस की उत्पादन क्षमता कम करते हैं तथा जल प्रदूषण वायु प्रदूषण तथा मृदा प्रदूषण होता जा रहा है आज के दिन में किसान भाई रासायनिक उर्वरक में प्राथमिकता पर यूरिया काफी मात्रा में प्रयोग करते हैं 4:2:1 के अनुपात नत्रजन फास्फोरस पोटाश का प्रयोग किए जाने चाहिए जो आज के समय मे किसान भाई हमारे 16:1:1 के अनुपात मे नत्रजन,फास्फोरस, पोटाश, प्रयोग कर रहे है जो कि एक चिंता का विषय है यूरिया अधिक प्रयोग करने से फसल में मुलायम तथा ज्यादा हरा हो जाने के कारण अधिक कीड़े मकोड़ों का प्रकोप हो जाता है तथा हमारी फसल की परिपक्वता की अवधि भी बढ़ जाती है जो कि अगली फसल हम समय से नहीं ले पाते हैं रासायनिक यूरिया लगातार प्रयोग करने से खेत कि उर्वराशक्ति काफी कम होती जा रही है इसलिये किसान भाइयों को कम से कम एक हरी खाद की फसल अवश्य लेना चाहिए जिससे हमारी मृदा स्वास्थ्य रहेगी,उसमें अर्गेनिक पदार्थ अधिक रहेगा तो अधिक रासायनिक उर्वरक पर अधिक आश्रित नहीं रहना पड़ेगा फसल का उत्पादन अच्छा रहेगा l
अब रासायनिक यूरिया के स्थान पर किसान भाई नैनो यूरिया का प्रयोग करे यह उत्पाद नत्रजन की पूर्ति करेगा .
हमारे किसान भाई मे यूरिया अधिक प्रयोग करने से जिससे फसल पर काफी कीड़े मकोड़ों तथा रोगों का विशेष प्रकोप हो जाता है तत्पश्चात किसान भाई कीड़े मकोड़ों तथा रोगों के लिए अनेक प्रकार की रासायनिक कीटनाशकों खरपतवार नासी प्रयोग करते हैं जोकि हमारे उत्पाद को भी जहरीला कर देते हैं l
क्षेत्रीय अधिकारी अमित पटेल ने बताया इफको नैनो यूरिया नैनो तकनीकी आधारित क्रांतिकारी कृषि आदान है नैनो यूरिया किसानों के लिए स्मार्ट कृषि और जलवायु परिवर्तन से मुकाबला करने पर एक स्थाई अच्छा विकल्प है यह उर्वरक के रूप में पौधों को पोषक तत्वों की आवश्यकता को पूरा करता है। नाथनगर ब्लाक के ब्लाक प्रमुख श्री रामवृक्ष यादव ने बताया की नैनो यूरिया एक नत्रजन का अच्छा विकल्प है सभी किसान भाइयों को इसको प्रयोग करना चाहिए तथा इसका लाभ उठाना चाहिए जो उर्वरक विदेशों से मंगाया जाता है उस पर भारी मात्रा में भारत सरकार धन खर्च करती है उसे से निजात मिलेगी.
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल