जितेन्द्र पाठक
संत कबीर नगर । जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव ने सूचित किया है कि दिव्यांजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत युवक के दिव्यांग होने की दशा में रू0 15000/- व युवती के दिव्यांग होने की दशा में रू0 20000/- तथा युवत-युवती दोनो के दिव्यांग होने की दशा में रू0 35000/- धनराशि प्रदान की जाती है। विवाह 01 अप्रैल 2022 के बाद के हो। वेबसाइट http://divyangjan.upsdc.gov.in/ पर निम्न अभिलेख सहित ऑनलाइन कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन कराते समय विवाह प्रमाण पत्र(स्टाम्प एवं रजिस्ट्री कार्यालय से जारी विवाह प्रमाण पत्र, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जारी 40 प्रतिशत से अधिक का दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड (पति एवं पत्नी का) तहसील से जारी हुआ आय प्रमाण पत्र (पति एवं पत्नी का), संयुक्त बैंक खाता का संयुक्त फोटो साथ में रखें। अधिक जानकारी के लिए खलीलाबाद स्थित विकास भवन के कमरा न0 26 में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय संत कबीर नगर से किसी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते है।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल