किसान हितों के साथ भाजपा की सरकार में धोखा हुआ-लालजी वर्मा
किसानों के हितों के लिये सपा करेगी संघर्ष- महेन्द्रनाथ यादव
बस्ती। बिना मुआवजा दिये राम जानकी मार्ग पर जबरिया किसानों की जमीन पर सड़क बना लेने, शिकायत करने पर किसानों पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर देने का मामला विधानसभा में उठाया जायेगा। यह जानकारी सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में पूर्व विधानसभाध्यक्ष एवं विधायक माता प्रसाद पाण्डेय ने पत्रकारों को दी। डाक बंगले पर पत्रकारों से बातचीत में माता प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने छावनी धनघटा मार्ग के निर्माण के नाम पर प्रशासन द्वारा हजारों किसानों की जमीन पर बिना मुआवजा दिये जबरिया कब्जा कर लेने, समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा विरोध करने पर मुकदमा दर्ज कर उत्पीड़न किये जाने के मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होने 6 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल का गठन किया था। प्रतिनिधि मण्डल ने सोमवार को मौके पर जाकर अनेक किसानों से वार्ता किया। किसानों ने बताया कि रामजानकी मार्ग का चौड़ीकरण किये जाने से उन्हें कोई शिकायत नहीं है किन्तु उनकी जमीन का समुचित मुआवजा उन्हें दिया जाय।
पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुये विधायक एवं पूर्व विधानसभाध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि नये कानूनों के अनुसार बिना भूमि अधिग्रहण और मुआवजा दिये किसानों की जमीन पर कोई निर्माण नहीं किया जा सकता किन्तु यहां तो किसी नियम कानून का पालन ही नहीं किया गया और उल्टे किसानों पर मनगढन्त मुकदमें लाद दिये गये। कहा कि प्रतिनिधि मण्डल सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा और इस मामले को विधानसभा में उठाया जायेगा। यह किसान हितों का गला घोटने जैसा कृत्य है। भाजपा की सरकार में किसानों पर इसी प्रकार से जुल्म ढाये जा रहे हैं, समाजवादी पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी और इस मामले को प्रमुखता से उठाते हुये किसानों को न्याय दिलाया जायेगा। सपा प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय ने किसानों से लम्बी वार्ता की।
प्रतिनिधि मण्डल में शामिल पूर्व मंत्री एवं विधायक लालजी वर्मा ने पत्रकारों से कहा कि ठेकेदार और एनएच. के प्रोजेक्ट मैनेजर मनमानी कर रहे हैं और उच्चाधिकारी भी किसानोें की आवाजों को अनसुना कर रहे हैं। समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश महासचिव अधिवक्ता उस्मान सिद्दीकी ने कहा कि विधिक और संवैधानिक रूप से बिना भूमि अधिग्रहण किये किसानों से जबरिया जमीन नहीं ली जा सकती। इस मामले में नियमों की घोर उपेक्षा कर किसानों का हक मारा गया है। सपा यूथ विग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि उन्होने इस मुद्दे को लेकर लगातार आन्दोलन करने के साथ ही सरकार और अधिकारियों का ध्यानाकर्षण किया, तत्कालीन उप जिलाधिकारी हर्रैया और जिलाधिकारी से वार्ता हुई, आश्वासन भी मिला किन्तु बाद में सब कुछ ठंडे बस्ते में चला गया और किसानों की जमीनों पर जबरिया कब्जा कर लेने का सिलसिला लगातार जारी है।
विधायक एवं सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि कोरोना काल के दौरान किसानों की जायज आवाज को कुचल दिया गया था किन्तु अब समाजवादी चुप नहीं बैठेंगे और किसानों को उनका हक दिलाने के लिये हर स्तर पर संघर्ष किया जायेगा।
बताते चलें कि विगत 12 मई को कलवारी थाना क्षेत्र के चौराहे पर जब अचानक बुल्डोजर पहुंच गया। इसकी सूचना समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ सिंह को दी गई तो उनके परिजन मौके पर पहुंचे और कारण पूंछा। इसके बाद कलवारी मुस्तहक निवासी प्रदीप कुमार सिंह ने थाने पर लिखित तहरीर दिया कि उनके जमीन की पैमाइश राजस्व और चकबंदी की संयुक्त टीम द्वारा की गई है । एन.एच. के ठेकेदार और प्रोजेक्ट मैनेजर जबरिया उनकी जमीन पर कब्जा कर लेना चाहते हैं। जानकारी के अनुसार जब लोग मौके पर पहुंचे तो नायब तहसीलदार और एनएच. के प्रोजेक्ट मैनेजर से वार्ता के बाद बुल्डोजर तो रूक गया किन्तु लोगों में अन्देशा है कि पहले ही तरह उनकी भूमि पर एनएच. द्वारा प्रशासन के संरक्षण में जबरिया कब्जा किया जा सकता है।
इस मामले में सपा नेता सिद्धार्थ सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मामले की जानकारी दिया और दूरभाष पर वार्ता किया। बताया कि यदि पैमाइशुदा जमीन पर जबरिया कब्जा करने की साजिश हुई तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि जमीन की सुरक्षा की जाय और पैमाइशशुदा जमीन पर जबरिया कब्जा न कराने के साथ ही उन किसानों को मुआवजा दिलाया जाय जिनकी जमीन पर एन.एच. के ठेकेदार और प्रोजेक्ट मैनेजर ने प्रशासन की शह पर जबरिया कब्जा कर लिया और उल्टे विरोध करने पर किसानों पर मनगढन्त मुकदमंें लाद दिये गये। इस प्रकरण पर सपा नेता सिद्धार्थ सिंह ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से वार्ता किया। उन्होने एक प्रतिनिधि मण्डल मौके पर भेजा। सिद्धार्थ सिंह ने पत्रकारों को बताया कि सपा के प्रतिनिधि मण्डल के आ जाने से अपनी जमीन गंवा देने वाले काश्तकारों का हौसला बढाया है। हर स्तर पर किसान हितों को लेकर संघर्ष किया जायेगा।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल