बस्ती। सोमवार को संतराम चौधरी श्रीमती राजकली देवी एजुकेशनल एकेडमी
दसिया के छात्र-छात्राओं में विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी ने स्मार्ट फोन
का वितरण किया। कहा कि यह संचार और तकनीक का युग है, स्मार्ट फोन के
द्वारा छात्रों को ऑन लाइन शिक्षा हासिल करने में सुविधा होगी और वे देश
दुनियां से जुड़कर अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकेंगे।पहले चरण में बीए
द्वितीय वर्ष और बीएड द्वितीय वर्ष के प्रथम सूची में पात्र 250 छात्रों
में से 232 का वितरण किया गया। छात्रों को जब स्मार्ट फोन मिला तो उनके
चेहरों पर मुस्कान थी। महाविद्यालय के प्रबंधक विकास वर्मा और रामतीरथ यादव
ने कहा कि छात्र ज्ञान प्राप्ति के लिये स्मार्ट फोन का सदुपयोग करें।
संचालन प्राचार्य डा. वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर
कनिकराम चौधरी, महाविद्यालय के सभी विभागों के सहायक प्रोफेसर प्रभात कुमार
श्रीवास्तव, डा. संदीप चौधरी, चन्द्र प्रकाश चौरसिया, जय प्रकाश, डा. पवन
कुमार उपाध्याय, डा. राजदेव चौधरी, विजय लक्ष्मी आदि उपस्थित रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल