बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्र नाथ चौधरी के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी कलवारी विनय चौहान के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष कलवारी प्रदीप कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16/05/22 को अक्सड़ा से मु0अ0सं0 150/22 धारा 376/506/457Ipc व 3(2)V SC/ST act व 5/6 पाक्सो एक्ट थाना कलवारी जनपद बस्ती में वांछित अभियुक्त अरुण पुत्र रामनारायन उर्फ सड़कू ग्राम अक्सड़ा थाना कलवारी जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 14.05.222 की भोर में थाना कलवारी क्षेत्र के ग्राम अक्सड़ा निवासी एक पीड़िता को गांव के ही अरुण उपरोक्त द्वारा घर से उठाकर घर के पीछे खेत की तरफ ले जाकर बलात्कार किए जाने की सूचना पर थाना कलवारी में मु0अ0सं0 150/22 धारा 376/506/457Ipc व 3(2)V SC/ST act व 5/6 पाक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी कलवारी द्वारा की जा रही थी जिसमे वांछित अभियुक्त को आज गिरफ्तार कर न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।
गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष कलवारी प्रदीप कुमार सिंह, का0 अनिल यादव, का0 अखिलेश यादव, म0का0 सुभांगी शामिल रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल