पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व सांसद सुरेंद्र यादव
स्व0 सुरेंद्र यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर पहुंचे समाजसेवी उदय प्रताप चतुर्वेदी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
(जितेन्द्र पाठक) संत कबीर नगर। पूर्व सांसद स्वर्गीय सुरेंद्र यादव की प्रथम पुण्यतिथि को लेकर शनिवार को खलीलाबाद के एक निजी मैरिज हॉल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे सूर्या स्कूल के चीफ डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने पूर्व सांसद स्वर्गीय सुरेंद्र यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर राजनीतिक सफर के उतार-चढ़ाव की चर्चा की। आपको बता दें कि साधारण परिवार में पैदा हुए पूर्व सांसद स्वर्गीय सुरेंद्र यादव ने समाज गरीब पिछड़े मजदूरों के हितों की लड़ाई लड़ते रहे व लोगों के सुख-दुख में शामिल होते रहे। समाजसेवी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने पूर्व सांसद स्वर्गीय सुरेंद्र यादव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। इस दौरान डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि पूर्व सांसद के किए गए कार्यों को जिले की जनता भुला नहीं पाएगी उनके द्वारा जिले के किये गए विकास को लोग हमेशा याद रखेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि स्वर्गीय सुरेंद्र यादव जी के आदर्शों पर चलना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि है।