सेकेण्ड डोज तथा प्रीकॉशन डोज के लिए छूटे हुए लोगों की सूची तैयार करने के निर्देश

बस्ती कोविड-19 टीकाकरण के लिए सेकेण्ड डोज तथा प्रीकॉशन डोज के लिए ड्यिू व्यक्तिों की सूची अगले तीन दिन में तैयार करने के लिए जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने सभी आशा को निर्देशित किया हैं। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने पाया कि 12 से 14 वर्ष आयु के 62 हजार किशोरों को टीका लगा है।   4.50 लाख सेकेण्ड डोज तथा लगभग 02 लाख ओवर ड्यिू व्यक्ति है। उन्होने निर्देश दिया कि सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी आशाओं के साथ बैठक करके ड्यिूलिस्ट तैयार करने के लिए निर्देशित करेंगे।
उन्होने डीआईओएस तथा बीएसए को निर्देश दिया है कि स्कूल एंव कालेज में 12 से 14 वर्ष आयु के छूटे हुए किशोरों को तथा 15 से 17 वर्ष आयु के छात्र-छात्राओ को सेकेण्ड डोज लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि इस सत्र में आगामी 15 मई तक विद्यालय संचालित होंगे। प्रत्येक प्रभारी चिकित्साधिकारी से सम्पर्क करके एबीएसए विद्यालयों में टीकाकरण टीम भेजवाना सुनिश्चित करें।
उन्होने निर्देश दिया कि एबीएसए यह सुनिश्चित करेंगे कि छूटे हुए बच्चें उस दिन स्कूल में अवश्य उपस्थित रहे ताकि उनका टीका लगाया जा सकें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि टीकाकरण कार्य में सी.एच.ओ. की ड्यिूटी भी लगायी जाय।
उन्होने कहा कि नियमित टीकाकरण के दौरान भी ए.एन.एम. कोविड-19 का टीका अपने साथ ले जाये तथा गॉव में उपलब्ध सभी छूटे हुए लोगों एवं किशोरों का टीकाकरण करें। उनके पास ड्यिूलिस्ट भी होनी चाहिए। बैठक का संचालन एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन ने किया। इसमें सी.डी.ओ. डा. राजेश कुमार प्रजापति, एसीएमओ डा. सी0के0 वर्मा, डा. सी.एल.कन्नौजिया, डा. ए. के. कुशवाहॉ, डा. स्वाती त्रिपाठी, डीआईओएस डी.एस. यादव, बी.एस.ए. जगदीश शुक्ला, जिला कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी, पूर्ति निरीक्षक रमेश वर्मा, सभी बी.डी.ओ., प्रभारी चिकित्साधिकारी, एबीएसए तथा सी.डी.पी.ओ. उपस्थित रही।

और नया पुराने