संप्रेक्षण गृह बस्ती का सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संतकबीरनगर द्वारा किया गया आकस्मिक निरीक्षण

संतकबीरनगर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिले के बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण नियमित रूप से किया जाना है, जनपद न्यायधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्वानुमति एवं आदेशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिकेश कुमार द्वारा बस्ती स्थित बाल संप्रेक्षण गृह का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। वर्तमान समय मे संप्रेक्षण गृह में कुल 101 बाल अपचारी रखे गए हैं। जिनमें से जनपद संत कबीर नगर के 19 बस्ती के 41, सिद्धार्थनगर के 37 मेरठ के 02 एवं गोरखपुर के 02 अपचारी हैं। उक्त संप्रेक्षण गृह में 03 कमरें एवं 01 हाल है। जिसमें क्षमता से कहीं अधिक बाल अपचारी रखें गये हैं और शुद्ध हवा की सुविधा बिल्कुल भी उपलब्ध नहीं हैं। एक कमरे में औसतन 25 अपचारी रखे गए हैं जो कि अत्यंत कष्टकारक स्थिति में है। हॉल में जो अपचारी रखें गये हैं वे द्विस्तरीय (मचान) जैसे बिस्तर में रखें गये हैं। अधीक्षक द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में राशन अनुपलब्ध है जिससे मेनू के अनुसार नास्ता एवं भोजन नहीं दिया जा रहा है। बाल अपचारियों द्वारा बताया गया कि उन्हें कई दिनों से पूर्ण भोजन नहीं मिल रहा है इस सम्बंध में जनपद बस्ती की जिला प्रोबेशन अधिकारी से बात करने पर बताया गया कि जेम पोर्टल से खरीददारी की जानी है जिसमे समय लग रहा है। शाम तक आवश्यक राशन उपलब्ध कराए जाने का कथन किया गया। अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि राशन खत्म होने से एक सप्ताह पूर्व ही मांग प्रेषित कर दिया करें जिससे ऐसी स्थिति उत्पन न हो। संप्रेक्षण गृह में लगा टेलीविजन महीनों से खराब है। कोई भी मनोरंजन का साधन या इनडोर गेम उपलब्ध नहीं है, ना ही कोई शिक्षक वर्तमान समय में अपचारियों के प्रशिक्षण हेतु आता है। अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सात-आठ महीनों से कोई शिक्षक सम्बद्ध नहीं है। इस सम्बंध में आवश्यक प्रत्राचार सम्बंधित सक्षम अधिकारी से करने हेतु निर्देशित किया गया। आज नाश्ते में रोटी और दूध तथा दोपहर के भोजन में दाल,रोटी एवं चावल दिए जाने की बात कही गयी। बाल अपचारियों द्वारा बताया गया उन्हें कई दिनों से सब्जी नहीं मिल रही है। कुछ पंखे भी खराब है। अधीक्षक द्वारा बताया गया कि बजट उपलब्ध न होने के कारण टेलीविजन, पंखे,खेल का सामान आदि क्रय नहीं किया जा सका है।
शासन द्वारा निर्गत निर्देशानुसार बाल अपचारियों को विशेष सुविधायें प्रदान की जानी है, किंतु निरीक्षण से यह विदित हुआ कि संप्रेक्षण गृह में मानक के अनुसार कुछ भी उपलब्ध नहीं है जो कि अत्यंत आपत्तिजनक है। इसके संबंध में जिला प्रोबेशन अधिकारी बस्ती को आवश्यक कार्यवाही किये जाने के लिए अधीक्षक को पत्र प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया। यह जानकारी जिला प्राधिकरण के सचिव/न्यायिक अधिकारी हरिकेश कुमार द्वारा दी गई।

और नया पुराने