डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने दिवंगत जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अर्जुन यादव को दी श्रद्धांजलि, शोक संतृप्त परिवार का बढ़ाया ढांढस

-जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव सहित अन्य जिला पंचायत सदस्यों ने भी अर्पित किया श्रद्धासुमन

जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर।  सूर्या ग्रुप के चेयरमैन एवम् सामाजिक संरचना के अग्रदूत डा उदय प्रताप चतुर्वेदी अपने शिष्य जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के साथ बुधवार को मेहदवाल तहसील क्षेत्र के ग्राम छपिया अगन गांव पहुंचे। जहां  दिवंगत जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अर्जुन यादव के ब्रम्हभोज कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए परिवार के हर सुख दुख में शामिल रहने का भरोसा दिलाया। जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने भी दिवंगत अर्जुन यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
विदित है कि पिछले माह जिला मुख्यालय पर हुई एक मार्ग दुर्घटना में अर्जुन यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनके घायल होने की सूचना जब सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी को मिली तो उन्होंने तत्काल अपने शिष्य बलिराम यादव को उनके इलाज की व्यवस्था में तैनात कर दिया। डा उदय के निर्देश पर जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने गोरखपुर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए लखनऊ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डा उदय के निर्देश पर गंभीर रूप से घायल अर्जुन यादव की हालत में सुधार होने तक बलिराम यादव भी अस्पताल में एक अभिभावक के रूप में तीन दिनों तक जमे रहे। कुछ दिन तक चले जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष में आखिरकार अर्जुन जिंदगी की जंग हार गए। ईश्वर की मर्जी के सामने डा उदय प्रताप चतुर्वेदी का अथक प्रयास भी विफल हो गया। उनके अंतिम संस्कार में डा उदय और बलिराम यादव के साथ ही पूर्व सदर विधायक जय चौबे ने भी शिरकत किया था।
 बुधवार को उनके ब्रम्हभोज कार्यक्रम में शामिल हुए डा उदय ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि हमेशा परिवार के सुख दुख में खड़े रहेंगे। मेहदावाल से सपा के विधानसभा प्रत्याशी रहे जयराम पांडेय ने भी दिवंगत अर्जुन यादव को श्रद्धांजलि दिया। जिला पंचायत सदस्य गण मनोज यादव पहलवान, राधेश्याम यादव, रामजी फौजी, राम सुरेश चौरसिया ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान शंकर यादव, सुभाष तिवारी, राम अशीष यादव, केडी यादव, राकेश यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

और नया पुराने