(जितेन्द्र पाठक) संत कबीर नगर । प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि संस्थान से उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों को रोजगार प्रदान करने के लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मेंहदावल, सन्त कबीर नगर के परिसर में कैम्पस प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजन किया गया। उक्त प्लेसमेन्ट ड्राइव में आई0टी0आई0 के विभिन्न ट्रेडों के 85 प्रशिक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया। आयोजित प्लेसमेन्ट ड्राइव में जय भारत मारूती प्राइवेट लिमिटेड, अहमदाबाद, गुजरात तथा बड़वे प्राइवेट लिमिटेड, अहमदाबाद, गुजरात के प्रतिनिधियों द्वारा प्रशिक्षार्थियों का साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार हेतु इलेक्ट्रीशियन, आई0टी0, टेक्नीशियन पॉवर इलैक्ट्रानिक्स सिस्टम, मैके0 कन्ज्यूमर इलैक्ट्रानिक एप्लान्सेस तथा मैकेनिक रेफ्रिजरेटर एअर कंडीशनर आदि व्यवसाय के प्रशिक्षार्थी उपस्थित हुए। साक्षात्कार उपरान्त 27 अभ्यर्थियों का चयन टेक्नीशियन/आपरेटर के पद पर किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य, संतोष कुमार श्रीवास्तव द्वारा चयनित अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। रोजगार मेले में प्लेसमेंट प्रभारी, जय सिंह सोनकर, अजय कुमार राना, प्रेमशंकर, संतोष कुमार शर्मा, अनिल कुमार, जितेन्द्र उपाध्याय, भीष्म सिंह, प्रघट नाथ यादव, मुनव्वर अली आदि मौजूद रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल