बस्ती। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्र नाथ चौधरी के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी कलवारी विनय चौहान के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष कलवारी प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में कलवारी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 08.05.2022 को रात्रि 10:15 बजे गायघाट बैडारी मोड़ के पास से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 135/22 धारा 363/366 आईपीसी से संबंधित अपहृता उम्र 17 वर्ष को सकुशल बरामद किया गया तथा उसके शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त देवेंद्र कुमार पुत्र रामदेव ग्राम अमिलहा थाना कलवारी जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में भेजा गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
थाना कलवारी क्षेत्र के ग्राम डारीडीहा निवासी एक व्यक्ति की नाबालिग पुत्री को दिनांक 06.05.2022 की सुबह अभियुक्त देवेंद्र कुमार उपरोक्त द्वारा शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगाकर ले जाया गया था जिसकी सूचना अपहृता के पिता द्वारा दिनांक 08.05.22 को थाने पर दिया गया जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 135/22 धारा 363/366 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 संजय कुमार को दी गई तथा अपहृता की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई । गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर ही अपहृता को सकुशल बरामद किया गया तथा अभियुक्त देवेंद्र को गिरफ्तार किया ।बरामद अपहृता को रात्रि में ही सीडब्ल्यूसी/ चाइल्ड हेल्प लाइन को सुपुर्द किया गया।
गिरफ्तारी बरामदगी टीम
1: उ0नि0 संजय कुमार
2. कांस्टेबल करमचंद
3. महिला कांस्टेबल अर्चना नाथ
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल