06 से 20 मई तक अभियान चलाकर छूटे हुए लाभार्थियों का बनाया जायेंगा गोल्डन कार्ड - डीएम

बस्ती । प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अनतर्गत जिले में आगामी 06 मई से 20 मई तक अभियान चलाकर छूटे हुए लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाया जायेंगा। जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने कलेक्टेªट सभागार में आयोजित तैयारी बैठक में निर्देश दिया है कि ग्रामवार कार्ययोजना बनाकर अधिक से अधिक लोगों का कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होने अन्त्योदय कार्डधारको का प्राथमिकता पर कार्ड बनवाने का निर्देश दिया है।
उन्होने कहा कि वर्तमान समय में अन्त्योदय कार्डधारको को राशन वितरित किया जा रहा है, जो आगामी 12 मई तक वितरित किया जायेंगा। कोटेदार सुनिश्चित करे कि राशन देने के साथ-साथ उनका अन्त्योदय कार्ड भी बन जाय। जन सुविधा केन्द्र संचालक लैपटाप तथा बायोमैट्रिक मशीन लेकर कोटेदार के पास बैठेंगे तथा उनका कार्ड बनायेगें। उन्होने निर्देश दिया है कि गोल्डन कार्ड बनने की रिपोर्ट प्रत्येक दिन उन्हें उपलब्ध करायी जायेंगी। ब्लाक स्तर पर आपूर्ति निरीक्षक कोटेदारों के साथ बैठक करके आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
उन्होने निर्देश दिया है कि आशा एंव आगनबाड़ी, अन्य लाभार्थियों को कोटेदार की दुकान अथवा अन्य सार्वजनिक स्थान पर एकत्र करेंगे, जहॉ उनका कार्ड बनाया जायेंगा। जिले में कुल 795534 गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य है, जिसके सापेक्ष 28 प्रतिशत कुल 220911 कार्ड बन गये है। जिले में कुल 85 हजार अन्त्योदय कार्डधारक है, जिनके परिवार में 346752 सदस्य है ,जिसमें से मात्र 50 हजार सदस्यों का कार्ड बन पाया है। 24375 ऐसे अन्त्योदय कार्डधारक है, जिनके परिवार के कम से कम एक सदस्य का गोल्डन कार्ड बन गया है। उन्होने निर्देश दिया है कि ग्राम स्तर पर ग्राम सचिव पूरे कार्यक्रम की मानीटरिंग करेंगे तथा ग्राम प्रधान एंव अन्य का सहयोग लेकर सभी का कार्ड बनवाना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होने कहा कि पूर्व में जो गोल्डन कार्ड बनाये गये थे, उसके भुगतान के लिए शासन को पत्र भेजा गया है, धन प्राप्त होते ही जनसुविधा केन्द्र संचालको को भुगतान कर दिया जायेंगा। उन्होने कहा कि अभियान में सहयोग न करने वाले जन सुविधा केन्द्र संचालको के विरूद्ध कार्यवाही की जायेंगी तथा उनकी आईडी निरस्त करायी जायेंगी।
बैठक का संचालन एसीएमओ डा. सी.एल. कन्नौजिया ने किया। इसमें सी.डी.ओ. डा. राजेश कुमार प्रजापति, एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन, डा. सी0के0 वर्मा, डा. ए. के. कुशवाहॉ, डा. स्वाती त्रिपाठी, डीआईओएस डी.एस. यादव, बी.एस.ए. जगदीश शुक्ला, जिला कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी, पूर्ति निरीक्षक रमेश वर्मा, सभी बी.डी.ओ., प्रभारी चिकित्साधिकारी, एबीएसए तथा सी.डी.पी.ओ. उपस्थित रही।

और नया पुराने