01 अवैध तमंचा मय कारतूस, अवैध चाकू, चोरी करने का उपकरण बरामद
बस्ती। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी कलवारी विनय चौहान के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कलवारी प्रदीप कुमार सिंह व एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम प्रभारी उ0नि0 गजेंद्र सिंह की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 09.05.2022 को समय 00.45 बजे मुखबीर की सूचना पर चोरी की योजना बना रहे अभियुक्तों पंकज कुमार पुत्र मुन्नर निवासी भटपुरवा थाना दुबैलिया जनपद बस्ती एवं विजय चौधरी पुत्र मगरू चौधरी निवासी नरहरपुर चिलमा बाजार थाना दुबौलिया जनपद बस्ती को सीएचसी कलवारी के पश्चिम स्थित निर्माणाधीन मकान के पीछे से एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर एक अदद कारतूस .315 बोर, एक अदद अवैध चाकू व चोरी करने के उपकरण, 1050 रुपया, 02 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल, एक अदद अपाचे मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी के आधार पर थाना कलवारी पर मु0अ0सं0 138/22 धारा 401 भादवि, मु0अ0सं0 139/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0 140/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया तथा थाना हरैया में पंजीकृत मु0अ0सं0 97/2022 धारा 323/392/411 भादवि का सफल अनावरण किया गया। थाना कलवारी पर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्तों को न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।
बरामदगी का विवरण-
1. एक झोले में दो अदद पेचकस, तीन अदद रिंच, एक अदद हथौडी, एक अदद छीनी।
2. एक अदद तमंचा, 315 बोर मय एक अदद कारतूस 315 बोर।
3. एक अदद अवैध चाकू।
4. 02 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल ।
5. 1050 रुपए ( मु0अ0सं0 97/2022 धारा 323/392/411 भादवि थाना हरैया बस्ती से संबंधित)
6. एक अदद सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल (UP51AV7430)
अभियुक्त पंकज का आपराधिक इतिहास -
1. मु0अ0सं0 208/21 धारा 60 Ex act थाना दुबौलिया जनपद बस्ती।
2. मु0अ0सं0 02/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दुबौलिया जनपद बस्ती।
3. मु0अ0सं0 97/2022 धारा 323/392/411 भादवि थाना हरैया जनपद बस्ती।
4. मु0अ0सं0 138/22 धारा 401 भादवि थान कलवारी जनपद बस्ती।
5. मु0अ0सं0 139/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कलवारी जनपद बस्ती।
अभियुक्त विजय का आपराधिक इतिहास -’
1. मु0अ0सं0 97/2022 धारा 323/392/411 भादवि थाना हरैया जनपद बस्ती।
2. मु0अ0सं0 138/22 धारा 401 भादवि कलवारी जनपद बस्ती।
3. मु0अ0सं0 140/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कलवारी जनपद बस्ती।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 09.05.2022 को मुखबीर की सूचना पर सीएचसी कलवारी के पश्चिम स्थित निर्माणाधीन मकान के पीछे कलवारी पुलिस व एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम द्वारा चोरी की योजना बना रहे दो अभियुक्तों पंकज कुमार एवं विजय चौधरी को उपरोक्त बरामद माल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मौके से अंधेरे का लाभ उठाकर एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया । गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताये कि ‘‘हम तीनो लोग का एक गिरोह है हम लोग अपने अर्थिक लाभ के लिए चलते फिरते राहगीरों से मोबाइल, चेन आदि छीनते है तथा छोटी मोटी चोरी करके सस्ते दाम पर राहगीरों को बेच देते हैं, तथा इससे प्राप्त धन हम तीनों आपस में बराबर बांट लेते है ।हम तीनों लोग आज यहां बैठकर कुसौरा बाजार में दुकान व मकान में चोरी करने की नीयत से योजना बना रहे थे तथा झोले मे रखा गया सामान चोरी करने मे उपयोग करने के लिये रखे थे।’’
अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि ‘‘दिनांक 16.04.2022 को थाना हरैया जनपद बस्ती के अन्तर्गत आने वाले महाराजगंज से अयोध्या जाने वाले हाईवे पर एक औरत का सोने की चेन हम लोगो ने छीना था जिसको उसी दिन अयोध्या में हाईवे पर ही जाने वाले अनजान व्यक्ति को 12000 रूपया में बेच दिये थे तथा रूपये हम तीनो लोग आपस में बराबर बराबर बांट लिये थे। जिसको खा पीकर कपडा आदि बनवाकर खर्च कर दिये है। जो रूपये हमारे पास से बरामद हुआ है वह इसी मे से बचा था । पैसा कम होने के कारण हम पिछले कुछ दिनो से मोबाइल/चेन आदि छिनने के प्रयास मे लगे थे किन्तु सफल नही हो पाये इसलिये आज चोरी करने के नीयत से यहां बैठकर योजना बना रहे थे कि आप लोग पकड़ लिये।''
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम - थानाध्यक्ष कलवारी प्रदीप कुमार सिंह, प्रभारी एण्टी वेहिकल थेफ्ट टीम उ0नि0 गजेन्द्र प्रताप सिंह, उ0नि0 सुरेश यादव ,उ0नि0 राहुल गुप्ता, का0 शैलेश यादव, का0 सनोज यादव, का0 अखिलेश यादव थाना कलवारी जनपद बस्ती, हे0का0 रामसुरेश यादव, हे0का0 राकेश यादव, का0 देवेन्द्र निषाद एण्टी वेहिकल थेफ्ट टीम जनपद बस्ती शामिल रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल