पीड़ित परिवार से मुलाकात कर डॉ0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने व्यक्त की शोक संवेदना
हर संभव मदद देने का डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने दिया भरोसा
(जितेन्द्र पाठक) संतकबीरनगर। वार्ड नंबर 1 की जिला पंचायत सदस्य सुशीला देवी के पति अर्जुन यादव लगभग एक पखवाड़े पूर्व गोरखपुर लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मगहर कस्बे के निकट मार्ग दुर्घटना में घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल से लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर के किया गया था ।उनका इलाज लखनऊ के एक निजी अस्पताल में चल रहा था मंगलवार की देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बुधवार की सुबह उनका शव लेकर स्वजन उनके पैतृक गांव पंचनेउरी आए ।सूचना मिलने पर जनपद के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकता व सूर्या ग्रुप के निदेशक डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी उनके घर पहुंचे । उनके अंतिम संस्कार में थरौली घाट पर शामिल होकर उन्होंने न सिर्फ मानवता का परिचय दिया बल्कि अंतिम संस्कार के बाद उनके घर आकर स्वजन से मिलकर हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया । उन्होंने कहा कि अर्जुन यादव का निधन सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों के लिए गहरा झटका है अर्जुन यादव अपने मिलनसार स्वभाव से लोगों के चहेते रहे।उनके परिवार के साथ वह हमेशा खड़े रहेंगे।वह हर समय परिवार का के सहयोग के लिये तत्पर रहेंगे। अंतिम संस्कार के दौरान उनके साथ जिला पंचायत सदस्य अजय शर्मा जिला पंचायत सदस्य सुरेश चौरसिया ,राम जी फौजी, शैलेंद्र यादव ,राहुल बादल, साकिब अंसारी ,अहमद खान , सपा जिला अध्यक्ष गौहर अली खान ,मनोज पहलवान अंकिता बाबी दीना चौधरी, राधेश्याम यादव ,रईस मास्टर ,अमित चौधरी, विश्वकेतू यादव सहित हजारों लोग मौजूद रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल