एनटीपीसी टांडा में आयोजित पांच दिवसीय लोक नाट्य समारोह का समापन

- इस तरह के कार्यक्रमों से लोगों को स्वच्छ एवं स्वस्थ मनोरंजन प्राप्त करने का अच्छा अवसर मिला- मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह
- मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह ने कलाकारों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया
- हास्य नाटक ‘‘हनीमून‘‘ की प्रस्तुति से दर्शकों ने खूब ठहाके लगाए

अम्बेडकर नगर। एनटीपीसी टांडा एवं उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय नाट्य समारोह का समाापन  22 अप्रैल को हास्य नाटक ‘‘हनीमून‘‘ की प्रस्तुति से किया गया। नाटक का शुभारंभ मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह एवं गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती मधुलिका सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन से किया गया।
लखनऊ की सांस्कृतिक संस्था ‘मंचकृति’ के कुशल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत विवेक चटर्जी के इस हास्य नाटक का निर्देशन आशुतोष विश्वकर्मा द्वारा किया गया। वस्तुतः इस नाटक में सोमेश एक प्राइवेट कंपनी में जनसम्पर्क अधिकारी है। वो अपने बास से झूठ बोलकर छुट्टी लेता है कि वो अपनी नानी के श्राद्ध में शामिल होने जबलपुर जा रहा है। परन्तु सच्चाई यह है कि वो अपनी प्रमिका मीनाक्षी से शादी करके हनीमून मनाने नैनीताल अपने कंपनी के ही गेस्टहाऊस में आ जाता है। परन्तु संयोगवश इसका बास भी उसी गेस्टहाऊस में आफिस के काम से आ जाता है। अपने बास को देखकर सोमेश गेस्टहाऊस छोड़ कर भाग जाता है पर उसकी पत्नी वही छूट जाती है। सोमेश, मीनाक्षी, बास आदि के बीच लुका छिपी हास्य की स्थिति पैदा करती है। सोमेश के रूप में नितीश भारद्वाज, मीनाक्षी-तान्या सूरी, एम.डी. (बास) - आशुतोष विश्वकर्मा, रघु-अमरेश आर्यन, पारो-ममता प्रवीण, विनय-अंकुर सक्सेना, नीना-पूजा सिंह की भूमिकाओं ने खूब तालियां बटोरीं।
नाट्य समारोह के समापन अवसर पर टांडा विद्युतगृह के मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह ने अपने संबोधन में पाच दिनों में प्रस्तुत किए गए नाटकों इश्क पर जोर नही, आत्मीयता, लाहौल विला कुवत, गबरघिचोर, एवं हनीमून के जीवंत मंचन को अविस्मरणीय बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से हमारे टाउनशिपवासियों को स्वच्छ एवं स्वस्थ मनोरंजन प्राप्त करने का अच्छा अवसर मिला है। उन्होंने उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी द्वारा नाट्य विधा को बढ़ावा देने तथा रंग कर्म को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चलाये जा रहे कार्यक्रमों की सराहना की। इस अवसर पर श्री सिंह ने मंचकृति संस्था के सभी कलाकारों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
इसी श्रृंखला में उन्होंने समारोह मे पधारे मुख्य अतिथि सैमुअल पाल एन, आई.ए.एस, जिलाधिकारी, अम्बेडकरनगर को स्मृति चिह्न एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।रात्रि 7.30 बजे से 9.30 बजे तक चले इस समारोह में टांडा विद्युतगृह के महाप्रबंधक (प्र. एवं अनु.) बी.सी.पोलई, महाप्रबंधक (मेकेनिकल इरेक्शन) आर.के.सिंह, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं) डा0 उदयन तिवारी, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एस.एन.पाणिग्राही, विभागाध्यक्ष, गरिमा महिला मंडल की उपाध्यक्षा एवं सदस्याएं, अधिकारी, कर्मचारी, महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सियासरन द्वारा एवं सभी अतिथिजनों तथा दर्शकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन संगीत नाटक अकादमी की नाट्य सर्वेक्षक श्रीमती शैलजा पाठक द्वारा किया गया।

और नया पुराने