(जितेन्द्र पाठक) संत कबीर नगर। अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा तहसील धनघटा अन्तर्गत सम्भावित बाढ़ से प्रभावित गांवों व बंधो का स्थलीय निरीक्षण किया गया। सम्भावित बाढ़ के दौरान आवागमन बाधित होने से बचाव हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दृष्टिगत तिघरा बंधे पर ड्रेनेज खंड-2 के अंतर्गत बंधे की कटान को रोकने हेतु मदरहा-बहराडाड़ी, तटबंध व बैराज यांत्रिकी अनुरक्षण खंड वाराणसी द्वारा बिड़हरघाट पुल के पास घाघरा नदी में किए जा रहे ड्रेजिंग कार्यों आदि का निरीक्षण किया गया।
तिघरा बंधे पर ग्राम तिघरा से कटहा खैरगाड़ तक जाने वाली सड़क को बाढ़ के दौरान डूबने से लगातार आवागमन बाधित होता है तथा ग्रामीणों तक राहत सामग्री पहुंचाने में भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, ऐसे में सड़क मार्ग को ऊंचा किया जाना अति आवश्यक है जो कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा मौके पर किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मदरहा-बहराडाड़ी, तटबंध के कटान स्थल तुरकौलिया अशरफपुर पर बाढ़ से होने वाली कटान के दृष्टिगत तटबंध को मजबूत करने व कटर बनाने का कार्य ड्रेनेज खंड 2 द्वारा निष्पादित किया जा रहा है। बिड़हरघाट पुल पर बैराज यांत्रिकी अनुरक्षण खंड वाराणसी द्वारा घाघरा नदी में ड्रेसिंग का कार्य किया जा रहा है जिसके कारण नदी के मुख्य धारा को तटबंध से दूर करने में वह बंधो को कटान से बचाने में मदद मिलेगी। अपर जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित विभागीय अधिकारियों को बरसार के मौसम से पहले बंधो की मरम्मत सहित प्रभावित होने वाले ग्रामवासियो का आश्रय स्थल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर लेने के भी निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी धनघटा योगश्वर सिंह, अधिशासी अभियंता ड्रेनेज खण्ड-02, सहायक अभियंता ड्रेनेज खण्ड-02, सहायक अभियंता यांत्रिकी, व अवर अभियंता गण मौजूद रहे। सभी अधिकारियों को अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक संसाधन लगाकर कार्य को बरसात आगमन से पूर्व 31 मई 2022 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करा लिया जाए जिससे संबंधित बाढ़ के दौरान तटबन्ध के निकट बसे ग्रामवासियों को कोई असुविधा न हो।
तिघरा बंधे पर ग्राम तिघरा से कटहा खैरगाड़ तक जाने वाली सड़क को बाढ़ के दौरान डूबने से लगातार आवागमन बाधित होता है तथा ग्रामीणों तक राहत सामग्री पहुंचाने में भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, ऐसे में सड़क मार्ग को ऊंचा किया जाना अति आवश्यक है जो कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा मौके पर किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मदरहा-बहराडाड़ी, तटबंध के कटान स्थल तुरकौलिया अशरफपुर पर बाढ़ से होने वाली कटान के दृष्टिगत तटबंध को मजबूत करने व कटर बनाने का कार्य ड्रेनेज खंड 2 द्वारा निष्पादित किया जा रहा है। बिड़हरघाट पुल पर बैराज यांत्रिकी अनुरक्षण खंड वाराणसी द्वारा घाघरा नदी में ड्रेसिंग का कार्य किया जा रहा है जिसके कारण नदी के मुख्य धारा को तटबंध से दूर करने में वह बंधो को कटान से बचाने में मदद मिलेगी। अपर जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित विभागीय अधिकारियों को बरसार के मौसम से पहले बंधो की मरम्मत सहित प्रभावित होने वाले ग्रामवासियो का आश्रय स्थल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर लेने के भी निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी धनघटा योगश्वर सिंह, अधिशासी अभियंता ड्रेनेज खण्ड-02, सहायक अभियंता ड्रेनेज खण्ड-02, सहायक अभियंता यांत्रिकी, व अवर अभियंता गण मौजूद रहे। सभी अधिकारियों को अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक संसाधन लगाकर कार्य को बरसात आगमन से पूर्व 31 मई 2022 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करा लिया जाए जिससे संबंधित बाढ़ के दौरान तटबन्ध के निकट बसे ग्रामवासियों को कोई असुविधा न हो।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल