अंबेडकर नगर। जनसमस्याओं के निराकरण के संबंध में निर्गत शासनादेश के क्रम में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए थाना समाधान दिवस का आयोजन सभी थानों में किया गया।
थाना टांडा में थाना समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन तथा पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की अध्यक्षता में किया गया।
थाना टांडा में थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के समक्ष कुल 06 (राजस्व के 04, पुलिस के दो) शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। मौके पर 01 शिकायती प्रार्थना पत्र का निस्तारण करा दिया गया तथा शेष 05 शिकायती प्रार्थना पत्रों को निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त कराते हुए निर्देश दिया गया कि शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को गंभीरता से लेते हुए समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। इस दौरान मौके पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी , उप जिलाधिकारी टांडा, क्षेत्राधिकारी टांडा, थाना अध्यक्ष टांडा विजेंद्र शर्मा, कानूनगो /लेखपाल तथा थाना के अन्य लोग उपस्थित रहे।
इसके उपरांत जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने थाना समाधान दिवस इब्राहिमपुर में मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। थाना इब्राहिमपुर में कुल 04 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसका मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी शिकायती प्रार्थना पत्रों को जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
Tags
उत्तर प्रदेश