डीएम ने नगर पालिका क्षेत्र खलीलाबाद में जल निकासी व्यवस्था को बेहतर करने के दृष्टिगत कराये जा रहें निर्माण कार्यो का किया स्थलीय निरीक्षण

(जितेन्द्र पाठक) संत कबीर नगर । जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बरसात के मौसम में शहर के कुछ इलाको में जलजमाव की समस्या के स्थाई समाधान हेतु नगर पालिका क्षेत्र खलीलाबाद में चल रहे नाला निर्माण, पुलिया सहित जल निकासी की व्यवस्था हेतु नगर पालिका द्वारा कराये जा रहें अन्य कार्यो में गुणवत्ता एवं प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कार्यो में गुणवत्ता का भौतिक सत्यापन एवं समय सीमा के अन्दर विशेष रूप से बरसात से पहले निर्माणाधीन कार्यो को सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत प्रातः 07 बजे से ही सम्बंधित अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न इलाको में चल रहे कार्य स्थलों पर पहुॅच कर प्रगति एवं गुणवत्ता का जायजा लिया तथा अधूरे कार्यो को 10 दिनों के अन्दर पूर्ण कराने का निर्देश भी दिया।
जिलाधिकारी ने मेंहदावल बाईपास से नेदुला चौरहा तक कच्चा नाला खुदाई कार्य, बैंक चौरहा, गायत्री मन्दिर के पीछे का कच्चा नाला, बैंक चौरहा के दक्षिण पटरी पर नाला सफाई कार्य, मुखलिसपुर चौराहा पेट्रोल पम्प के पास पुलिया निर्माण कार्य, घोरखल में बिधियानी मोड़ के पास जल निकासी हेतु पुलिया का निर्माण कार्य आदि का स्थलीय निरीक्षण करते हुए अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने नगर पालिका क्षेत्र में नालियों की साफ-सफाई, शहर में साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लेते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सुरेश कुमार मौर्य से विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ भी किया और बरसात का मौसम आने से पहले जल निकासी की व्यवस्था का समुचित प्रबंधन सुनिश्चित कर लेने के निर्देश दिए। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका ने बताया कि साफ-सफाई के दृष्टिगत नगर पालिक क्षेत्र में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य कराया जा रहा है।
इस अवसर पर तहसीलदार सदर शेख आलम, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, नगर पालिका परिषद के अभियन्ता सहित जल निकासी एवं साफ-सफाई व्यवस्था से जुड़े अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

और नया पुराने