अब मरीजों को बाहर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, जिले में ही होगा उनका डायलिसिस
(जितेन्द्र पाठक) संतकबीरनगर। सदर विधायक विधायक अंकुर राज तिवारी ने जिला अस्पताल में बने डायलिसिस सेंटर का फीता काटकर शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने कहा कि अब किडनी की बीमारी से जूझ रहे लोगों को राहत मिलेगी। अब पीड़ित मरीजों को बाहर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा जिले में ही लोग मुफ्त में अपना डायलिसिस कराएंगे। डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ करने के पश्चात खलीलाबाद सदर विधायक की मौजूदगी में सीएमओ डॉ इंद्र विजय विश्वकर्मा ने डायलिसिस प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि डायलिसिस यूनिट तैयार होना बहुत बड़ी बात है। इसका श्रेय सूबे के मुख्यमंत्री को जाता है। इसका संचालन प्रारंभ होने के बाद अब मरीजों को बाहर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। न ही उन्हें डायलिसिस के लिए 70 से 80 हजार रूपये चुकाने होंगे। जिले में ही होगा उनका डायलिसिस संबंधीत उपचार।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल