सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने आग पर काबू पाने के लिए स्वयं ही आग बुझाने में जुट गए
विधायक के अथक प्रयास व फायर की टीम की मौजूद रहने से टला बड़ा हादसा
(जितेन्द्र पाठक) संत कबीर नगरा । धर्मपुरा गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग सूचना मिलते ही भाजपा विधायक अंकुर राज तिवारी ने मौके पर पहुंचकर फायर की टीम को सुचना देकर आग पर काबू पाया. आपको बता दें की खलीलाबाद के धर्मपुरा निवासी पूर्व प्रधान मंगल प्रसाद मिश्रा के घर अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई सूचना मिलते ही सदर विधायक अंकुर तिवारी ने मौके पर पहुंचकर हुए नुकसान का जायजा लिया। किसी तरह ग्रामीणों की मदद से और फायर आग पर काबू पाया गया।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल