संत कबीर नगर। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव ने बताया है कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजनों हेतु विशिष्ट दिव्यांगता पहचान-पत्र (यू0डी0आई0डी0) बनाने की परियोजना संचालित है। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य है कि देश के सभी दिव्यांगजन का समग्र डेटाबेस विकसित हो और उसके तहत सभी दिव्यांगजन का एक ऐसा पहचान-पत्र और दिव्यांगता प्रमाण-पत्र निर्गत हो जो सम्पूर्ण भारत के लिए मान्य हो। भविष्य में दिव्यांगजन के हितार्थ संचालित समस्त कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रत्येक दिव्यांगजन के पास यू0डी0आई0डी0 कार्ड होना आवश्यक होगा। इस कार्ड का प्रयोग निःशुल्क बस यात्रा के लिए ‘बस-पास’ के रूप में भी किया जाता है।
उन्होंने बताया कि जनपद मे अभी तक 7204 में से 4407 दिव्यांगजनों का यू0डी0आई0डी0 कार्ड जारी हो चुका है। अतः दिव्यांगजन पेंशनरों को सूचित किया जाता है कि जो यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनवाने से वंचित है वे अपने विशिष्ट दिव्यांगता पहचान-पत्र(यू0डी0आई0डी0)/स्वावलम्बन कार्ड बनवाने हेतु वेबसाइट www.swavlambancard.gov.in पर 31 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर दें, जिससे निर्बाध रूप से उन्हें समस्त विभागीय योजनाओं का नियमानुसार लाभ प्राप्त हो सके/होता रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल